Home Bihar CTET/ BTET अभ्‍यर्थियों के महाआंदोलन का ऐलान, विधानसभा सत्र के दौरान घेराव की चेतावनी… जानिए क्‍यों फूटा है गुस्‍सा

CTET/ BTET अभ्‍यर्थियों के महाआंदोलन का ऐलान, विधानसभा सत्र के दौरान घेराव की चेतावनी… जानिए क्‍यों फूटा है गुस्‍सा

0
CTET/ BTET अभ्‍यर्थियों के महाआंदोलन का ऐलान, विधानसभा सत्र के दौरान घेराव की चेतावनी… जानिए क्‍यों फूटा है गुस्‍सा

[ad_1]

CTET/ BTET अभ्‍यर्थियों का यह आंदोलन 7वें फेज की बहाली की मांग को लेकर हो रहा है। सीटेट, बीटेट पास अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि वे विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। बताते चलें कि 7वें चरण की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर ये अभ्यर्थी लगभग तीन साल से आंदोलन कर रहे हैं।

महाआंदोलन का ऐलान
महाआंदोलन का ऐलान
पटना : बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन एक बार फिर से बड़े आंदोलन का रूप लेता नजर आ रहा है। बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों ने अब इसे महाआंदोलन का रूप देने का ऐलान कर दिया है। बताते चलें कि बहाली न होने से नाराज कैंडिडेट्स ने 13 दिसंबर से पटना में महाआंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। CTET/ BTET अभ्‍यर्थियों का यह आंदोलन 7वें फेज की बहाली की मांग को लेकर हो रहा है। सीटेट, बीटेट पास अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि वे विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। बताते चलें कि 7वें चरण की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर ये अभ्यर्थी लगभग तीन साल से आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों अभ्‍यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने भी अपनी बात रखी थी। इसके अलावा को लगातार विभिन्‍न तरीकों से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करते रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार गर्दनीबाग में चल रहा है। अलग जगह प्रदर्शन करने के दौरान इन अभ्यर्थियों पर कई बार पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा है।
बिहार: सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा में हंगामा, चली कुर्सियां… लगे ‘हाय-हाय, शर्म करो’ के नारेदबा दी जाती है आवाज
CTET/ BTET अभ्‍यर्थियों का कहना है कि उन्‍होंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भी अपनी मांग रखी। लेकिन उनकी बात अब तक नहीं सुनी गई। उल्‍टे उन्‍हें पुलिस की लाठियों के दम पर भगा दिया गया। अभ्‍यर्थियों की मांग पूरी न होने के कारण अब उनमें काफी नाराजगी है। अब उन्होंने सीधे तौर पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
नीतीश कुमार की सभा में कोई पहली बार कुर्सियां नहीं चलीं, भाजपा खुश मगर इतिहास देख लीजिए
आर-पार की लड़ाई के मूड में अभ्‍यर्थी
बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्‍यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया है। अब वो आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। अभ्‍यर्थियों का कहना है कि वो 13 दिसंबर से पटना में महाआंदोलन करेंगे होगा। इतना ही नहीं, CTET/ BTET अभ्‍यर्थी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की भी चेतावनी दे दी है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here