
[ad_1]
<पी शैली ="टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">तेजस्वी प्रकाश इस बार के बिग बॉस में क्या नजर आईं उनकी किस्मत ही पलट गई. वो ना सिर्फ बिग बॉस की विनर बनीं बल्कि उन्हें एकता कपूर के शो नागिन में लीड रोल निभाने का मौका भी मिला. और अब वो अपने करियर की दूसरी पारी में वो आगे ही आगे बढ़ते जा रही हैं. वहीं नागिन सीरियल के हिट होते ही तेजस्वी प्रकाश ने अपनी नई ऑडी क्यू 7 भी खरीद ली है.
पंडित को बुलाकर की पूजा
तेजस्वी प्रकाश गुड़ी पाड़वा के दिन नई कार खरीदना चाहती थीं लेकिन बिजी होने के कारण 3 दिन बाद वो नई कार को घर ले जाने के लिए शोरूम पहुंचीं. वहीं नई कार की डिलीवरी लेने वो अकेले नहीं पहुंची थीं बल्कि उनके साथ थे करण कुंद्रा जो तेजस्वी की कामयाबी में हर पल उनके साथ खड़े नजर आते हैं. तेजस्वी प्रकाश ने कार घर ले जाने से पहले रीति रिवाज़ के मुताबिक पूजा भी की. इसके लिए बाकायदा उन्होंने पंडित जी को भी बुलाया था. कार की पूजा और फिर कार के आगे नारियल तोड़ने के बाद ही तेजस्वी गाड़ी को लेकर गईं.
1 करोड़ है कार की कीमत
तेजस्वी प्रकाश ने जो नई कार खरीदी है उसकी कीमत लगभग 1 करोड़ है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस कार के दीवाने हैं और अपने लग्जुरियस कार कलेक्शन में शामिल कर चुके हैं. वहीं अब तेजस्वी प्रकाश भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. बिग बॉस में आने से पहले तेजस्वी का करियर कुछ खास नहीं चल रहा था लेकिन बिग बॉस में नजर आते ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लॉटरी लग गई. तेजस्वी जहां नागिन की लीड एक्ट्रेस हैं तो वहीं करण कुंद्रा के पास भी प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं. वो जहां लॉक अप में जेलर के तौर पर नजर आ रहे हैं तो जल्द ही एक और रियलिटी शो को होस्ट भी करने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः
<एक शीर्षक="शहनाज गिल के फोन के वॉलपेपर में फैंस को दिखी सिद्धार्थ शुक्ला की झलक, लगा रखा है ये खास फोटो" href="https://www.abplive.com/entertainment/shehnaaz-gill-fans-spot-image-of-sidharth-shukla-holding-her-hand-as-her-phone-wallpaper-watch-viral-post-2095881" लक्ष्य ="">शहनाज गिल के फोन के वॉलपेपर में फैंस को दिखी सिद्धार्थ शुक्ला की झलक, लगा रखा है ये खास फोटो
[ad_2]
Source link