Home Bihar मछली पकड़ने के लिए मछुआरे ने फेंका जाल, लेकिन उसमें आ फंसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

मछली पकड़ने के लिए मछुआरे ने फेंका जाल, लेकिन उसमें आ फंसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

0
मछली पकड़ने के लिए मछुआरे ने फेंका जाल, लेकिन उसमें आ फंसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

[ad_1]

(मुन्ना राज)

बगहा. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर के गंडक बराज में मछुआरों के जाल में मृत मगरमच्छ (Dead Crocodile) फंसने से हड़कंप मच गया. गंडक बराज पर तैनात 21वीं वाहिनी कंपनी के जवानों ने इसकी सूचना वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर महेश प्रसाद को दी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेंजर महेश प्रसाद ने वनकर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा. वनकर्मियों ने मछुआरे के करंट जाल में फंसे मृत मगरमच्छ को पानी से बाहर निकाला और उसके शव को अपने कब्जे में लेकर कोतराहा वन परिसर परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर में पहुंचे.

यहां वन विभाग के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार टोनी के द्वारा मृत मगरमच्छ का पोस्टमार्टम किया गया. इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि मछुआरे के करंट फंदा जाल में फंसे मृत मगरमच्छ के विसरा को देहरादून लैब भेजा जा रहा है. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मगरमच्छ की मौत के कारणों का पता चलेगा.

वहीं, रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि मृत मगरमच्छ का शव तीन-चार दिन पुराना है.

बता दें कि रामनगर में पिछले दिनों एक तालाब से ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया था. रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ को गंभीर चोटें आईं थी जिसको बाद में गंडक नदी में छोड़ दिया गया था. आशंका जताई जा रही है कि उसी मगरमच्छ की मौत हुई है.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, मगरमच्छ, वन मंडल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here