Home Entertainment ट्विंकल खन्ना को हुई ये भंयकर बीमारी, खुद खोला राज, फैंस बोले- ‘चिंता मत करो…बस भूल जाओ’

ट्विंकल खन्ना को हुई ये भंयकर बीमारी, खुद खोला राज, फैंस बोले- ‘चिंता मत करो…बस भूल जाओ’

0
ट्विंकल खन्ना को हुई ये भंयकर बीमारी, खुद खोला राज, फैंस बोले- ‘चिंता मत करो…बस भूल जाओ’

[ad_1]

एक्ट्रेस से राइट बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट से अपने प्रशंसकों को खुश करने में कभी असफल नहीं होती हैं. अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से वह लोगों को या उलझन में डाल देती है या फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है अपनी बीमारी का जिक्र किया है, जिसकी वजह से कई बार मुसीबत में पड़ गई हैं. इसके साथ उन्होंने फैंस के साथ उनके शर्मनाक पलों को साझा करने के लिए कहा है जब उन्हें बिना सोचे समझे बोलने के बाद मुसीबत में झेलनी पड़ी हो.

जब बिना सोचे बोलने पर मुसीबत में पड़ीं ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने मन की बातें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ करती हैं. ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह मापने वाले इंचटेप से कुछ नापती नजर आ रही हैं और बताया कि कैसे बोलने से पहले न सोचने पर कैसे वह मुसीबत में पड़ गई हैं.

ट्विंकल क्यों बोलीं- #FootInTheMouth
अपने पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘वे कहते हैं कि दो बार मापें और एक बार काटें. मैं ऐसा तब करती हूं जब मैं लिख रही होती हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि जब मैं बोलूं तो मैं इसे कर सकूं. हमेशा की तरह फिर मुसीबत में… सोच समझकर न बोलने की बीमारी के कारण कई बार मुसीबत में फंसी हूं, जोकि बेहद शर्मनाक है, #FootInTheMouth’

Twinkle Khanna, Twinkle Khanna News, Twinkle Khanna Post, Social Media, Viral News, Twinkle Khanna suffering from foot in the mouth disease, foot in the mouth disease, what is foot in the mouth disease, ट्विंकल खन्ना , ट्विंकल खन्ना की बीमारी, सोशल मीडिया, वायरल न्यूज

ट्विंकल खन्ना का पोस्ट.

फैंस बोले- हम जैसे है वैसे रहेंगे
ट्विंकल के कई फैंस ने हालांकि अपने पोस्ट में जिक्र किया कि  बोलने से पहले न सोचने की आदत से पीड़ित होने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. एक फैंन ने लिखा, ‘इस बीमारी से पीड़ित होने के लिए दिखावा करने से बेहतर है.’ एक फैन ने ट्विंकल को यह आदत जारी रखने को कहा, ‘हम नहीं सुधरेंगे. हम, जो इस ‘पैर में मुंह’ से पीड़ित हैं, बीमारी नहीं बदलेगी तो चिंता न करें, ट्राइब में शामिल हो जाए’. एक यूजर ने लिखा, ‘आपने बहुत सही तरीके से बात की !!! हां, मैं बीमारी और लक्षण भी साझा करता हूं…’

टैग: ट्विंकल खन्ना

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here