Home Entertainment क्या झूठ बोलकर इरफान खान ने लिया था NSD में एडमिशन? एक्टर ने ख़ुद किया था ये खुलासा

क्या झूठ बोलकर इरफान खान ने लिया था NSD में एडमिशन? एक्टर ने ख़ुद किया था ये खुलासा

0
क्या झूठ बोलकर इरफान खान ने लिया था NSD में एडमिशन? एक्टर ने ख़ुद किया था ये खुलासा

[ad_1]

कैसे अभिनेता बने इरफान खान : फिल्म अभिनेता इरफान खान ने करीब ढाई साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने को बेताब रहते हैं. उनसे जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. इरफान के घर में फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी और ना ही उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड था, फिर भी उनके अंदर इतना जुनून था कि उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरा जान लगा दी थी.

“द अनुपम खेर शो” में बात करते हुए एक बार इरफान ने बताया था कि उन्हें फिल्में देखना अलाउड नहीं था, कभी परिवार फिल्म दिखाने लेकर नहीं जाता था. उन्होंने बताया, “हमारे एक अंकल आते थे, वे हमें फिल्म देखने के लिए लेकर जाते थे. उनके आने का मतलब होता था कि अब हम कोई फिल्म देखेंगे.”

पहले ही झटके में मिल गया था एनएसडी में एडमिशन
इसके बाद अनुपम खेर ने उनसे सवाल किया कि आपका पहले झटके में ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन हो गया था? इस पर इरफान ने कहा कि वो एक चमत्कार था क्योंकि मैंने कोई नाटक भी नहीं किया था और मेरे पास कोई चॉइस नहीं बची थी.

इरफान ने सुनाया एनएसडी में एडमिशन का दिलचस्प किस्सा
इरफान खान ने आगे यह भी बताया कि उन्होंने दाखिले के लिए झूठे नाटकों की लिस्ट एनएसडी में पेश की थी, जबकि उन्होंने कभी कोई नाटक किया ही नहीं था. दरअसल, एनएसडी में एडमिशन के लिए 10 ऐसे प्ले की लिस्ट मांगी जाती है, जिनमें आपने काम किया हो. इस पर इरफान ने बताया कि उन्होंने झूठी लिस्ट एनएसडी के टीचर्स के सामने पेश की थी.

समाचार रीलों

उन्होंने कहा कि टीचर्स को उनके अंदर यकीनन कुछ पसंद आया होगा क्योंकि वे अपने सपने को लेकर काफी ईमानदार थे. इरफान ने बताया कि उन्होंने इंटरव्यू में टीचर्स से यह भी झूठ बोला था कि वे एनएसडी से सीखकर ड्रामा करेंगे, जबकि उन्हें ये करना ही नहीं था, वे हमेशा से फिल्मों में ही काम करना चाहते थे.

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि फिल्मों में आने से पहले उनकी मां ने उनसे शादी करने की जिद की थी, लेकिन वे अपने सपनों को लेकर इतने ज्यादा सीरियस थे कि उन्हें लगा शादी करके वो राह भटक जाएंगे इसलिए उन्होंने किसी की नहीं सुनी.

10-11 साल लंबे समय तक टीवी में काम करने के बाद मिली फिल्में
एनएसडी में पढ़ने के दौरान ही इरफान खान टीवी सीरियल्स में काम करते थे, लेकिन वे हमेशा से फिल्मों में ही काम करना चाहते थे. उन्होंने चाणक्य और भारत एक खोज जैसे सीरिलस में काफी बेहतरीन किरदार निभाए हैं और 10-11 साल उन्होंने टीवी में ही काम किया.  इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे फिल्में मिलनी शुरू हुईं और उन्होंने अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम, लंचबॉक्स, पीकू, बिल्लू बारबर, कारवां, लाइफ ऑफ पाइ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि साल 2020 में इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वे कैंसर से पीड़ित थे.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here