Home Entertainment ऋतिक रोशन की बहन करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, ऐसा रहा गर्लफ्रेंड सबा आजाद का रिएक्शन

ऋतिक रोशन की बहन करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, ऐसा रहा गर्लफ्रेंड सबा आजाद का रिएक्शन

0
ऋतिक रोशन की बहन करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, ऐसा रहा गर्लफ्रेंड सबा आजाद का रिएक्शन

[ad_1]

Ishq Vishk Rebound: बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) बहुत जल्द हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने जा रही है. साल 2003 में आई स्टार एक्टर शाहिद कपूर और अमृता राव की हिट फिल्म इश्क विश्क का सीक्वल इश्क विश्क रिबाउंड (Ishq Vishk Rebound) बनने जा रहा है. इसी फिल्म से पश्मीना रोशन अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही है. ऐसे में अब पश्मीना रोशन को लेकर ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) का रिएक्शन सामने आया है.

ऋतिक की बहन को सबा ने कहा गुड लक

गुरुवार 2 जून को जैसे ही मेकर्स ने इस बात का ऐलान किया कि इश्क विश्क रिबाउंड आने वाली है. इसमें ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन बतौर लीड एक्ट्रेस मौजूद हैं. इसके तुरंत बाद ऋतिक की बहन की चर्चा तेज हो गई. अब भला इस चर्चा में सबा आजाद का नाम शामिल न हो ऐसा मुमकिन नहीं हो सकता. ऐसे में सबा ने पश्मीना रोशन की अपकमिंग फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर कर लिखा है गो पैश गो, और ऊपर तक. इस तरह से सबा ने पश्मीना को बधाई दी है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे सबा ने पश्मीना को चीयर अप किया है. बता दें कि हाल ही में करण जौहर की बर्थ डे पार्टी के दौरान ऋतिक रोशन और सबा आजाद को एक साथ देखा गया था.

20 साल बाद इश्क विश्क का बना सीक्वल

मालूम हो कि इश्क विश्क शाहिद कपूर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया था. यही वो फिल्म थी जिससे शाहिद को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान मिली. चार दोस्तों के इर्द घूमती इस फिल्म की कहानी के सीक्वल में भी 4 नए किरदार नजर आने वाले हैं. जिनमें ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन के अलावा जिब्रान खान, नेहा ग्रेवाल और रोहित सराफ लीड रोल में मौजूद हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान होना अभी बाकी है.

Raj Kapoor Death Anniversary: जब राज कपूर फैन्स ने उनकी टैक्सी को उठा लिया था कंधों पर, ये थी वजह

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में पहुंचे कमल हासन, कॉमेडियन कपिल की जमकर खिंचाई

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here