Home Entertainment आखिर कब रिलीज होगा ‘पठान’ का ट्रेलर…? शाहरुख खान ने ट्वीट में किया खुलासा, पढ़कर आ जाएगा मजा

आखिर कब रिलीज होगा ‘पठान’ का ट्रेलर…? शाहरुख खान ने ट्वीट में किया खुलासा, पढ़कर आ जाएगा मजा

0
आखिर कब रिलीज होगा ‘पठान’ का ट्रेलर…? शाहरुख खान ने ट्वीट में किया खुलासा, पढ़कर आ जाएगा मजा

[ad_1]

शाहरुख खान ट्विटर पर मुझसे कुछ भी पूछें: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच ‘किंग खान’ ने अपनी विवादित फिल्म के प्रमोशन के लिए नया तरीका खोज निकाला है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से सीधे जुड़ उनके सवालों के जवाब दिए. रविवार को ट्विटर पर एक्टर ने आस्क मी एनिथिंग सेशन (Ask Me Anything Session) होस्ट किया जिसमें ‘पठान के ट्रेलर (Pathaan Trailer) रिलीज होने की भी जानकारी दे दी.

कब रिलीज होगा पठान का ट्रेलर
ट्विटर पर शाहरुख के फैंस उनसे मजेदार सवाल पूछ रहे थे. इसके बदले में एक्टर ने काफी फनी रिप्लाई देकर फैंस का दिल खुश कर दिया. एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, ‘चॉपर उड़ाना कब सीखा है आपने?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘साइकिल चलाने के साथ-साथ’. वहीं, एक और फैन ने पूछा कि ‘आप पठान का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे हो? इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, ‘हा हा मेरी मर्जी. ‘

शाहरुख ने कैसे बनाई सॉलिड बॉडी ?
आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक फैन फिल्म पठान से उनकी एक फोटो शेयर करते हुए पूछा, ‘आपको कितना टाइम लगा ऐसी बॉडी बनाने में?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा- ’57 साल ब्रो’. दरअसल, 57 साल की उम्र में शाहरुख खान ने ‘पठान’ के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. एब्स से लेकर फुल फिजिक में किंग खान बेहद हॉट लग रहे हैं.

कब रिलीज होगी पठान..?
बता दें कि, शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के पास ‘डंकी’ (Dunki) फिल्म है, जिसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ दिखाई देगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान ‘बिग बॉस’ फेम Himanshi Khurana के नाक से निकला खून, अस्पताल में हुईं एडमिट



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here