[ad_1]
अमिताभ बच्चन ट्वीट: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तारीफ करने से कभी चूकते नहीं हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अभिषेक के लिए कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं. अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम प्रो कबड्डी लीग चैंपियनशिप (Pro Kabaddi League championship) जीत गई. इस खास मौके पर अमिताभ ने उन्हें बधाइयां दीं और इसके साथ ही उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल करने वालों पर तंज भी कसा है.
अभिषेक की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम की जीत पर डायरेक्टर-राइटर कूकी गुलाटी ने ट्विटर पर अभिषेक बच्चन को बधाइयां दीं. इस ट्वीट को री-ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘आपने चुपचाप अपनी किस्मत पर काम किया, आपने समर्पण को कभी टूटने नहीं दिया, आपने पक्षपात का दंश झेला और आपने चुपचाप उन सभी को शांत कर दिया. आप एक चैंपियन हैं अभिषेक और आप हमेशा चैंपियन बने रहेंगे.’
चुपचाप आपने अपने नियत तरीके से काम किया,
अपने निश्चय को कभी टूटने नहीं दिया;
आपने पूर्वाग्रह विचार का खामियाजा भुगता,
और चुपचाप उन सबको शून्य कर दिया !!!!समाचार रीलों
आप एक चैंपियन अभिषेक हैं!
और आप हमेशा एक चैंपियन रहेंगे..
💪 💪💪@juniorबच्चन https://t.co/hcOg0qMQE0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 18 दिसंबर, 2022
अभिषेक की कबड्डी टीम ने 9 साल बाद जीती चैंपियनशिप
अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने 9 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने ये चैंपियनशिप दूसरी बार जीती है. अभिषेक की टीम ने पुनेरी टीम को हराकर ये जीत हासिल की है. इस दौरान अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी टीम को चीयर करते हुए नजर आए.
इस फिल्म में नजर आए थे अभिषेक बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछली बार फिल्म दसवी (Dasvi) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने निमृत कौर और यामी गौतम के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया था.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने संसद परिसर के अंदर फिल्म की शूटिंग करने की मांगी परमिशन, सामने आया ये बड़ा अपडेट
[ad_2]
Source link