Home Bihar West Champaran News : बेतिया में 3 एकड़ में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जानें क्या होगा शहरवासियों को फायदा

West Champaran News : बेतिया में 3 एकड़ में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जानें क्या होगा शहरवासियों को फायदा

0
West Champaran News : बेतिया में 3 एकड़ में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जानें क्या होगा शहरवासियों को फायदा

[ad_1]

रिपोर्ट-आशीष कुमार

पश्चिम चम्पारण. नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत बेतिया में आई एंड डी तथा एसटीपी योजना से काम कराया जाना है. इस योजना के अंतर्गत बेतिया नगर में एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 04 पंपिंग स्टेशन तथा एक लाफिंग पंपिग स्टेशन का निर्माण कराया जाना है. इसी योजना को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बेतिय कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की गई.

अंतिम चरण में डीपीआर निर्माण कार्य

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बेतिया में आई एंड डी तथा एसटीपी योजना का कार्यान्वयन बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा इसके कार्यान्वयन के लिए निर्देश जारी किया गया है. उक्त योजना के कार्यान्वयन के लिए डीपीआर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. डीपीआर तैयार होने के बाद स्ट्रक्चर का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए अविलम्ब जमीन चिन्हित करना है.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

नदियों में नहीं जाएगा दूषित पानी

डीएम कुंदन कुमार के अनुसार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) एवं इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आइपीएस) के फंक्शनल होने के बाद बेतिया नगर निगम वासियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा. इससे न सिर्फ पानी की बर्बादी को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि नदियों में दूषित पानी जाने से भी रोका जा सकेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी मदद से दूषित पानी को दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है. इस बैठक में डीडीसी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनिल राय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

आइपीएस से खत्म होगी सीवरेज जाम की समस्या

इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आइपीएस) से आसपास के लोगों को सीवरेज जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसमें सीवर का पानी पाईप लाइन के जरिए एकत्र होगा, जिसे पंपिंग कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तक पहुंचाया जाएगा. बस इतना ही नहीं, इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि इससे आसपास की नदियों में शहर का दूषित व गंदा पानी नहीं गिरेगा. इससे नदियों को दूषित होने से बचाया जा सकता है.

टैग: बिहार के समाचार, चंपारण न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here