
[ad_1]
आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. अगर आप भीषण गर्मी से परेशान हैं और गोवा, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान के वाटर स्पोर्ट्स को मिस कर रहे हैं, तो अब आपको वहां जाने की जरूरत नहीं. पहली बार बिहार के किसी पर्यटन स्थल पर बड़े पैमाने पर एडवेंचरस स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसे गोवा तथा अंडमान की तर्ज पर शुरू किया गया है.
भीषण गर्मी में खुद को चिल्ड करने करने लिए चंपारण के इस पर्यटन स्थल पर सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि बिहार के लगभग सभी जिलों से पर्यटक यहां आ रहे हैं. यहां घूम रहे चनपटिया के एक पर्यटक ने बताया कि चम्पारण में गोवा और अंडमान जैसे एडवेंचर से भरे वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराना पूरे बिहार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया से लगभग 18 किलोमीटर दूर है. यहां अमवामन पर्यटन स्थल. यहां नौका विहार की सुविधा तो है ही, 6 से 8 तरह के मनोरंजक और आश्चर्य से भरे वाटर स्पोर्ट्स भी शुरू किए जा चुके हैं. इन स्पोर्ट्स में टोबेबल बोटिंग, जेटी बोटिंग, जॉबिंग बॉल, पैरा सेलिंग, कायाकिंग सहित अन्य कई स्पोर्ट्स शामिल हैं.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
गर्मी में सर्दी का एहसास, वो भी बजट में
एडवेंचर से भरे स्पोर्ट्स और प्राकृतिक सुंदरता से भरे अमवामन पर्यटन में पर्यटकों के लिए चार्ज तय कर दिए गए हैं. बता दें कि अलग-अलग स्पोर्ट्स के लिए अलग-अलग चार्ज निर्धारित किया गया है. इस चिलचिलाती गर्मी में आप महज 100 रुपये में ही राहत तथा सुकून से पल बिता सकते हैं. अगर आप लहरों के साथ हवा में झूमना चाहते हैं तो यहां उसकी भी सुविधा है. पैरासेलिंग के एक राउंड के लिए 800 रुपये प्रति व्यक्ति, जेटस्की के एक राउंड के लिए 400 रुपये प्रति व्यक्ति, जेट अटैक के एक राउंड का चार्ज 300 रुपये प्रति व्यक्ति, पैरासेल स्पीड बोट के एक राउंड का चार्ज 300 रुपये प्रति व्यक्ति, मोटर बोट के एक राउंड का चार्ज 100 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाता है.
ठंडी आइसक्रीम तथा चिल्ड वेबरेज की व्यवस्था
गर्मी से राहत के लिए यहां बोटिंग के अलग-अलग प्रकार के अलावा ठंडे वेबरेज, आइसक्रीम तथा स्वादिष्ट फूड आइटम वाले रेस्तरां भी उपलब्ध हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए वाशरूम से लेकर चेंजिंग रूम तक की भी व्यवस्था है. साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की भी मौजूदगी है. प्रकृति की अतुलनीय सुंदरता एवं मन को शीतल कर देने वाली शीतलता से भरी यह जगह आपके समर वेकेशन को यादगार बना सकती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां आप बहुत ही कम बजट में गोवा, पोर्ट ब्लेयर एवं अंडमान निकोबार जैसी खूबसूरत जगहों के मनोरंजक वाटर स्पोर्ट्स का हुबहू अनुभव कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, चंपारण न्यूज, पर्यटक स्थल
पहले प्रकाशित : 23 अप्रैल, 2023, 21:58 IST
[ad_2]
Source link