Home Bihar Vaishali News : मां-बाप…भाई-बहन को मौत के मुंह से खींच बहादुर बेटी आग में जल गई जिंदा, जांबाज बिटिया को सलाम

Vaishali News : मां-बाप…भाई-बहन को मौत के मुंह से खींच बहादुर बेटी आग में जल गई जिंदा, जांबाज बिटिया को सलाम

0
Vaishali News : मां-बाप…भाई-बहन को मौत के मुंह से खींच बहादुर बेटी आग में जल गई जिंदा, जांबाज बिटिया को सलाम

[ad_1]

चंद्रमणि कुमार, हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में उस समय हड़कंप मच गया बेलसर के मनोरा महादलित टोले में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों पर पूरी बस्ती घिर गई। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था। लोग अपनी जान बचाने के भाग रहे थे, इसी बीच एक बहादुर बेटी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर आग में फंसे अपने मां-बाप और भाई-बहन की जान बचाने में जुट गई। उसे अपनी इस कोशिश में कामयाबी भी मिल गई लेकिन 15 साल की ये जांबाज बिटिया खुद को नहीं बचा सकी, आग में जिंदा जल गई।

आग की लपटों में घिरी पूरी बस्ती
ये दर्दनाक हादसा हुआ है वैशाली जिले के बेलसर में। बताया जा रहा है की महादलित बस्ती के ठीक ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन तार की वजह से बस्ती में आग लगी और आग ने देखते ही देखते पूरी बस्ती को राख कर दिया। अपनों को बचाने की जद्दोजहद में चारों ओर चीख पुकार दिख रही थी और हर कोई आग पर काबू पाने की बेचैनी में था। इसी अग्निकांड में दिल को दहला देने वाला हादसा भी सामने आया। जिसमें बस्ती की इस आग के झुलसने से 15 साल की एक बहादुर बेटी की मौत हो गई।

DMCH अस्पताल की लिफ्ट में साढ़े तीन घंटे तक फंसी रही युवती, मां करती रही निकालने की गुहार
मां-बाप और भाई-बहन की जान बचाने के बाद खुद को बचा न सकी
दलित बस्ती में रहने वाली 15 साल की नूतन की आग में झुलस कर मौत हो गई। बताया जा रहा है बेलसर के मनोरा दलित बस्ती की इस आग और आग के बीच अपने घर में फंसे 4 भाई बहनों और मां-बाप को बचाने के लिए 15 साल की नूतन (शंकर मांझी की बेटी ) ने अपनी जान की परवाह नहीं की। आग की लपटों के बीच कई बार जाकर अपने पूरे परिवार को बाहर निकाला।

Hajipur News : पुलिस ने काटा बिजली कर्मी का चालान तो नाराज शख्स ने कर दी थाने की बत्ती गुल

आग के बीच जिंदा जल गई 15 साल की बहादुर बेटी
लेकिन आखिर में खुद को बचा न सकी और आग में झुलसने से इस बहादुर बेटी की मौत हो गई। मौके पर स्थानीय बेलसर थाने के SHO सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। इलाके की सर्किल आफिशर ममता रानी भी पहुंची। हाजीपुर और मुज्जफ्फरपुर से 6 दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के साथ स्थानीय पुलिस ने घंटों की मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन भयावह आग अपना काम कर चुका थी, दलित बस्ती में बर्बादी और मौत के तमाशे ने एक बहादुर बेटी की बलि ले ली थी।

26

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here