Home Bihar Train Alert: गोड्डा-रांची स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में हुआ बदलाव,जानें वजह और नया शेड्यूल

Train Alert: गोड्डा-रांची स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में हुआ बदलाव,जानें वजह और नया शेड्यूल

0
Train Alert: गोड्डा-रांची स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में हुआ बदलाव,जानें वजह और नया शेड्यूल

[ad_1]

रिपोर्ट-शिवम सिंह
भागलपुर.यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कई विशेष ट्रेन चलाई गई थी. जिससे कि समय परिवर्तन के कारण कई विशेष ट्रेनों के समय एवं ठहराव में संशोधन किया गया है. मालदा डिविजन के गोड्डा रांची स्पेशल ट्रेन का समय में बदलाव किया गया है.मालदा डिविजन के पीआरओ रूपा मंडल ने कहा कि जिसकी सूचना पहले ही दी गई थी.

ट्रेनों को बरककाना, मुरी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.दोनों दिशाओं में बोकारो स्टील सिटी में नहीं लगेगी.इस परिवर्तन के कारण विशेष ट्रेनों के समय और ठहराव को निम्नलिखित रूप से संशोधित किया गया है.03401 गोड्डा-रांची स्पेशल ट्रेन गोंडा से 2:45 पर खुलेगी.वहीं 10 अप्रैल2023 को 4:00 बजे रांची पहुंचेगी.

यह ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकते हुए रांची पहुंचेगी
पीआरओ रूपा मंडल ने बताया की गोड्डा-रांची स्पेशल ट्रेनप्रयाहाट, गंगवारा हाल्ट, हंसडीहा, कुमारहाट, नोनीहाट, बारापालाशी, न्यू मदनपुर, दुमका, जामा, बासुकीनाथ, चंदनपहाड़ी, धनपतडीह, घोरमारा, सिरसा नुनथर हाल्ट, मोहनपुर, देवघर, जसीडीह, कुमराबाद रोहिणी, संकरपुर, अर्जुननगर, रास्ते में दोनों दिशाओं में मथुरापुर, नवापात्रा, मधुपुर, जोरमो, मदनकट्टा, विद्यासागर, जामताड़ा, चितरंजन, बराकर, धनबाद, कतरासझड़, चंद्रपुरा और मुरी स्टेशन पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल बोगी सेकंड क्लास स्लीपर क्लास के डिब्बे होंगे.वह विशेष व्यक्तियों के लिए टिकट की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से भी हो सकती है.

टैग: भारतीय रेल, रेलगाड़ी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here