Home Bihar Success Story : औरंगाबाद के लाल ने कर दिया कमाल, पहली बार में पास की CLAT की परीक्षा, लाया 39वां रैंक

Success Story : औरंगाबाद के लाल ने कर दिया कमाल, पहली बार में पास की CLAT की परीक्षा, लाया 39वां रैंक

0
Success Story : औरंगाबाद के लाल ने कर दिया कमाल, पहली बार में पास की CLAT की परीक्षा, लाया 39वां रैंक

[ad_1]

औरंगाबाद: बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। औरंगाबाद जिले के श्रीकृष्ण नगर अहरी के रहने वाले सौरभ ने इसे एक बार फिर सच साबित कर दिखाया है। सौरभ ने CLAT की परीक्षा में पूरे देश में 39वां रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने मां-बाप का बल्कि पूरे औरंगाबाद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। कानून की पढ़ाई में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ( CLAT ) एक कठ‍िन प्रवेश परीक्षा मानी जाती है। पिता ने कहा कि पूरे देश में 39वां स्थान हासिल करके सौरभ ने औरंगाबाद ही नहीं पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।

कानून की पढ़ाई के लिये देश की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली CLAT की परीक्षा में सम्मानजनक स्थान हासिल करने वाले सौरभ के पिता संजय शर्मा ठेकेदार हैं जबकि मां उषा सिन्हा गृहणी हैं। बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में उन दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उसी का नतीजा है कि सौरभ ने न सिर्फ उन दोनों को बल्कि पूरे औरंगाबाद को खुद पर गौरवान्वित होने का मौका उपलब्ध कराया है। फिलहाल सौरभ दिल्ली में है और वहीं पर रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।

बीएसएससी

BSSC में शाहपुर मोहल्ले के युवाओं ने लहराया परचम
औरंगाबाद शहर के शाहपुर मोहल्ले से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 8 अभ्यर्थियों का चयन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) में हुआ है। चयन होने वालों में देवेंद्र कुमार प्रजापति, जिनका चयन जल संसाधन विभाग में हुआ है। वहीं दीपक कुमार प्रजापति, दिलीप प्रजापति, गौतम मेहता, नीतीश कुमार, उज्जवल कुमार, अमित राज का चयन राजस्व कर्मचारी के रूप में हुआ है। साथ ही सुशील कुमार को पंचायत सचिव पद पर चयन हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here