Home Bihar Special Train : आनंद विहार से पटना समेत तीन जगह के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Special Train : आनंद विहार से पटना समेत तीन जगह के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

0
Special Train : आनंद विहार से पटना समेत तीन जगह के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

[ad_1]

Special train: Special trains will run from Anand Vihar to three places including Patna

स्पेशल ट्रेन
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।  अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है जिससे आमजन को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस घोषणा के तहत आनंद विहार से पटना, पुणे से दानापुर एवं उधना से मालदा टाउन के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलेगी। 

 

आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस (04066/04065) 

 यह ट्रेन 1 मई से 26 जून  तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर डीडीयू-वाराणसी -प्रयागराज-कानपुर के रास्ते अगले दिन 16.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन मंगलवार को 12.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 14.50 बजे आरा और 15.15 बजे दानापुर पर रूकते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन गाड़ी सं. 04065 बनकर (पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल) 2 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पटना से 17.45 बजे खुलेगी जो अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। लौटने के क्रम में यह 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा और 21.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकते हुए बुधवार को 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 13 कोच होंगे। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में कानपुर, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी।

 

पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (01121/01122)

यह ट्रेन 30 अप्रैल से 21 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पुणे से 16.15 बजे खुलकर डीडीयू-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर के रास्ते अगले दिन 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन अगले दिन 19.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 20.35 बजे बक्सर, एवं 21.55 बजे आरा रूकते हुए 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 01122 बनकर दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 02 मई से 23 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 00.15 बजे खुलकर 01.45 बजे आरा, 02.48 बजे बक्सर एवं 05.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे ।

 

उधना-मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल (09011/09012)

यह ट्रेन 04 मई से 22 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को भागलपुर-किउल- मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते उधना से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन 22.35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 23.50 बजे बक्सर, शनिवार को 00.35 बजे आरा, 01.40 बजे पटना रूकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 09012 बनकर मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल 07मई से 25जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से 09:05 बजे खुलकर उसी दिन 18.10 बजे पटना, 19.13 बजे आरा, 20.15 बजे बक्सर एवं 22.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए मंगलवार को 01.20 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।  

आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (01684/01683) 

यह ट्रेन डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते 29अप्रैल को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर 16.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन 12.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 14.50 बजे आरा, 15.15 बजे दानापुर रूकते हुए  16.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 01683 बनकर पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 30अप्रैल को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस दौरान 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा एवं 21.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे।

दिल्ली-बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल (04062/04061)

यह ट्रेन शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते  30 अप्रैल को दिल्ली से 08.05 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस दौरान यह 02.20 बजे छपरा और  03.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए बरौनी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 04061 बनकर (बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल) 1 मई  को बरौनी से 08.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान 10.00 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे छपरा रूकते हुए अगले दिन 05.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

इस बावत मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अब तक 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है।  

 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here