Home Bihar Siwan news : सक्षम ने स्काई साउथ एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, जाने कहां हुई थी प्रतियोगिता

Siwan news : सक्षम ने स्काई साउथ एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, जाने कहां हुई थी प्रतियोगिता

0
Siwan news : सक्षम ने स्काई साउथ एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, जाने कहां हुई थी प्रतियोगिता

[ad_1]

रिपोर्ट-अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सक्षम सुजीत पांडे ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर सीवान का नाम रोशन किया है. जिसकी चर्चा बखूबी हो रही है. बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित सातवें स्काई साउथ एशिया चैंपियनशिप- 2023 में सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के रहने वाले सक्षम सुजीत पांडे ने गोल्ड मेडल जीता है. इस चैंपियनशिप में छह देशों क्रमशः भारत, नेपाल, भूटान, चीन, पाकिस्तान व बांग्लादेश के खिलाड़ी शामिल हुए थे.

23वें राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में ले चुके हैं भाग

इसके पहले भी 30 दिसंबर से दो जनवरी तक जम्मू में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर-18 में सक्षम ने गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने बिहार गटका चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था. अबतक कुल चार स्वर्ण पदक हासिल कर सक्षम बहुत ही तेजी से खेल में आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय खिलाड़ी का दर्जा भी प्राप्त हो गया है.

मदारपुर के बीडीएस पब्लिक स्कूल के छात्र हैं सक्षम

कोच प्रदीप ठाकुर बताते हैं कि सक्षम सुजीत पांडे मूल रूप से जिले के भगवानपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. वर्तमान में मदारपुर के बीडीएस पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. शुरू से ही पढ़ने और खेलने में भी दिलचस्पी रही है. जिसको लेकर उन्हें कई मैचों में खेलने के लिए भेजा गया, जहां उन्होंने जिले का मान सम्मान बढ़ाकर गोल्ड मेडल जीता.

उन्होंने कहा कि उनके पिता सुजीत कुमार पांडेय एक साधारण व्यक्ति और उनकी माता ग्रहणी हैं. उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगे का मान बढ़ाने के साथ-साथ मेडल जीतकर उनका भी सम्मान बढ़ाया है. उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय कोच का दर्जा हासिल कराया है.

टैग: बिहार के समाचार, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here