Home Bihar Siwan News: आधी रात वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थानेदार समेत आधा दर्जन जख्मी

Siwan News: आधी रात वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थानेदार समेत आधा दर्जन जख्मी

0
Siwan News: आधी रात वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थानेदार समेत आधा दर्जन जख्मी

[ad_1]

दीन बंधु,सिवान
एससी-एसटी एक्ट मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर घरवालों ने हमला कर दिया। इसमें मामला भगवानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं। मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव की है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।


दरअसल पटेढ़ा गांव के गोलू शाही को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई थी। जब पुलिस गोलू के घर पहुंची तभी आरोपित के परिजनों ने छत से ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस घटना में भगवानपुर हाट के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पीएसआई चांदनी कुमारी, एएसआई आफताब आलम, होमगार्ड के सिपाही रमाशंकर यादव व मजीद शाह घायल हो गए।

पुलिस गाड़ी के ड्राइवर का फटा सिर
इस घटना में पुलिस गाड़ी के ड्राइवर अरविन्द कुमार का सिर फट गया। वहीं होमगार्ड के जवान रमाशंकर यादव का राइफल का बट टूट गया। थानाध्यक्ष पंकज ने बताया कि जख्मी पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों का बहुत सहयोग मिला। सदर अस्पताल में घायलों का इलाज हुआ।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव
घटना की सूचना मिलने ही महाराजगंज व भगवानपुर से पर्याप्त संख्या में पुलिस पटेढ़ा गांव पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित गोलू के घर को चारों तरफ से घेर लिया। बाद में पुलिस ने फरार आरोपित गोलू शाही और पुलिस पर हमला करने वाले उसके पिता सुलाखन शाही व पलक शाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में इन्हें जेल भेज दिया गया।

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here