Home Bihar Siwan Loot News: बाइक एजेंसी के मैनेजर से 22 लाख की लूट

Siwan Loot News: बाइक एजेंसी के मैनेजर से 22 लाख की लूट

0
Siwan Loot News:  बाइक एजेंसी के मैनेजर से 22 लाख की लूट

[ad_1]

सिवान: बिहार के सिवान में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को शहर के सबसे व्यस्त इलाका राजेंद्र पथ में दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक एजेंसी के मैनेजर से 22 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना फेडरल बैंक के सामने की है। मामले की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इसके साथ ही टाउन थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम और मुफ्फसिल रेंज के इंस्पेटर जयप्रकाश पंडित भी पहुंच गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई। हालांकि शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

6 अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दिया लूट की घटना को अंजाम

शहर के छपरा रोड स्थित महाराणा हीरो बाइक एजेंसी के मैनेजर सतेंद्र प्रसाद वर्मा शोरूम से करीब 22 लाख रुपये लेकर बबुनिया मोड़ के पास केनारा बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस दौरान वे शोरूम के एक और कर्मी के साथ स्कूटी से थे। रुपये उन्होंने स्कूटी के डिग्गी में रखा था। जैसे ही वे फेडरल बैंक के पास पहुंचे पीछे से एक बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। और स्कूटी गिर पड़ी। वे कुछ समझ पाते इसी बीच तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। सबके हाथ में पिस्टल था। उन्होंने गोली मारने की धमकी देते हुए रुपयों वाले झोले की मांग की। मैनेजर ने कहा कि रुपये स्कूटी के डिग्गी में है।

बताया जा रहा है कि इसमें एक अपराधी ने स्कूटी का डिग्गी खोल कर रुपये निकालने का कोशिश किया। लेकिन डिग्गी नहीं खुली। जिसके बाद अपराधियों ने अपनी एक बाइक वहीं छोड़ कर स्कूटी लेकर फरार हो गए। इस घटना को आसपास मौजूद सैकड़ों लोग देख रहे थे। पर अपराधियों को पकड़ने की किसी की हिम्मत नहीं हुई।

राजेंद्र पथ के दो बैंकों में भी हो चुकी है लूट

राजेंद पथ का यह इलाका सिवान का बिजनेस हब है। यहां कई बड़े शोरूम और दुकानें हैं। इस इलाके में इससे पहले युनिमोनी फाइनेंस कंपनी से करीब 10 लाख रुपयों की लूट हुई थी। इसके अलावा इंडियन बैंक में भी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here