Home Bihar Siwan Bank Loot: हाफ पैंट और मास्क पहने अपराधियों ने लूट लिया बैंक, दिनदहाड़े 21 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

Siwan Bank Loot: हाफ पैंट और मास्क पहने अपराधियों ने लूट लिया बैंक, दिनदहाड़े 21 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

0
Siwan Bank Loot: हाफ पैंट और मास्क पहने अपराधियों ने लूट लिया बैंक, दिनदहाड़े 21 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

[ad_1]

दीनबंधु सिंह, सिवान: सिवान शहर के हाईप्रोफाइल इलाका राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिया। घटना सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे की है। हाफ पैंट और मास्क पहने करीब 5 की संख्या में अपराधी बैंक में दाखिल हुए। हथियार के बल पर बैंक मैनेजर और स्टाफ को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बैंक से करीब साढ़े 21 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। सबसे बड़ी बात की अपराधियों ने ऐसे समय में बैंक को निशाना बनाया, जब इलाके की लाइट कटी थी और बैंक का सीसीटीवी बंद था। इतना ही नहीं घटना के वक्त बैंक में कोई सुरक्षा कर्मी भी नहीं था।


विरोध करने पर ब्रांच मैनेजर को पीटा
बैंक में दाखिल होने के साथ ही एक अपराधी ने ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार सिंह से पूछा क्या आप मैनेजर हैं। उन्होंने जैसे ही हां कहा, अपराधी ने कमर से पिस्तौल निकाल कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच उन्होंने जब विरोध किया तो दूसरा अपराधी उन्हें पीटने लगा। तब तक अन्य अपराधियों ने बैंक के दूसरे स्टाफ को भी कब्जे में ले लिया था। वे सबको लेकर अंदर तिजोरी के पास गए और तिजोरी खुलवा कर सारे बड़े नोट बटोर लिया।

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी पहुंचे
बैंक लूटने के बाद जब अपराधी चले गए तो बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद टाउन थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, डीएसपी जितेंद पांडेय व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। सबसे बड़ी बात की जहां लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, वहां कई बैंकों के ब्रांच हैं।

मुजफ्फरपुर में शोरूम के स्टाफ से लूट की कोशिश, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी
मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मोतीझील बीवी कॉलेजिएट गली में अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर सागर रेडीमेड शोरूम के स्टाफ रमेश कुमार से 17 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया। लेकिन रमेश और उसका साथी आमोद अपराधियों से लोहा ले लिया। लगभग 45 सेकंड तक दोनों ने अपराधियों से लड़कर पैसे से भरा थैला लूटने से बचा लिया। लूट में असफल अपराधियों में हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। और लोग इधर उधर भागना शुरू कर दिया। तब तक अपराधी भी हथियार लहराते हुए जवाहरलाल रोड की ओर भाग निकले। जब पुलिस ने एक मॉल में लगे सीसीटीवी को कंगाली उसमें 2 अपाचे सवार संदिग्ध युवक नजर आए। सबका चेहरा गमछा से ढका हुआ था। सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस के साथ DSP टाउन राम नरेश पासवान ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरा में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी युवक को गोली
आरा: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर एवं दुबे छपरा गांव के बीच फदका पुल के समीप रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने कैमरा छिनने का विरोध करने पर एक कैमरामैन को गोली मार दी। घायल युवक के गोली दाहिने साइड पर कनपटी के नीचे गर्दन में लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी स्व. गुप्तेश्वर केशरी का 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया केशरी है। वह पेशे से कैमरामैन है और शादी समारोह में वीडियो कैमरा का काम करता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here