Home Bihar Sitamarhi News: Indo-Nepal बॉर्डर पर एसएसबी ने खदेड़ा तो कट्टा और कारतूस फेंक कर फरार हुआ युवक

Sitamarhi News: Indo-Nepal बॉर्डर पर एसएसबी ने खदेड़ा तो कट्टा और कारतूस फेंक कर फरार हुआ युवक

0
Sitamarhi News: Indo-Nepal बॉर्डर पर एसएसबी ने खदेड़ा तो कट्टा और कारतूस फेंक कर फरार हुआ युवक

[ad_1]

सीतामढ़ी:इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एक युवक देसी कट्टा और कारतूस फेंक कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जब ड्यूटी कर रहे एसएसबी जवानों ने उसे रूकने को कहा, तो वह हथियार फेंक कर फरार हो गया। युवक नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। वह बोरा में कुछ रखे जैसे ही बॉर्डर पर पहुंचा, तो एसएसबी जवानों को कुछ शंका हुई। जवानों ने युवक को रोका, तो वह सहम गया और पकड़े जाने के भय से बोरा को बॉर्डर पर ही फेंक दिया और नेपाल सीमा में फरार हो गया। शुक्रवार को एसएसबी द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी कराने और पुलिस के हवाले देसी कट्टा औ कारतूस करने के बाद इसका खुलासा हुआ है। बताया गया है कि मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा एसएसबी कैंप के जवानों को यह उपलब्धि मिली है। कैंप कमांडर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि यह कार्रवाई बीओपी ननकार अंतर्गत बॉर्डर पिलर 335/ 04 के समीप की है। जवानों का नेतृत्व टीम लीडर एसआई मयंक शर्मा कर रहे थे।

वाहन की ठोकर से एक की मौत

इधर, रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रीगा -परसौनी पथ में पंछोर गांव के समीप से अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने एसआई सत्यनारायण राम को मौके पर भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। एसआई सत्यनारायण राम ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक बुरी तरह घायल हुआ था। शरीर से काफी खून निकल चुका था। पुलिस द्वारा उसे उसी समय अस्पताल ले जाया जा रहा था कि ने युवक रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक कुछ बताने की स्थिति में भी नहीं था।

मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत के बुधवापुर गांव निवासी सकलदेव राउत के पुत्र त्रिदेव कुमार के रूप में हुई है। त्रिदेव कुमार कुशमारी गांव निवासी अपने मामा जय किशोर राउत के यहां से लौट रहा था। लौटने के क्रम में यह घटना घटी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here