[ad_1]
Sitamarhi Viral Audio: बिहार के सीतामढ़ी में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो डुमरा सीओ का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे ऑडियो में गालीबाज सीओ अपने विभाग के कर्मी के साथ-साथ एक महिला अमीन को भी भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है।
चर्चा का विषय बना ऑडियो
यह ऑडियो पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जब से यह ऑडियो वायरल हुआ है, तब से यह जिले की सबसे हॉट खबर बन गई है। ऑडियो सुनने से लगता है कि सीओ हाईकोर्ट, पटना में हैं और वह दूरभाष पर किसी कर्मी ( संभवत: निजी अमीन) से कोई कागज की मांग कर रहे हैं। कर्मी के कागज को खोजने की बात कहने पर सीओ गुस्सा जाते हैं और उक्त व्यक्ति को कड़वी बातें कहते हैं। उसे भरोसा को तोड़ने की बात कहते हैं। इसी दौरान वे कहते सुने जा रहे हैं कि …ई …. (महिला अमीन) कहां से मेरे माथा पर पड़ गई है…यह बताना चाहिए था दिलीप … गया है। उक्त अधिकारी दिलीप नामक कर्मी को गंदी-गंदी दे रहा है। ऑडियो के संबंध में पूछे जाने पर डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश ने इसे निराधार बताया है।
महिला कर्मी डीएम के शरण में पहुंची
ऑडियो में संबंधित अधिकारी किस महिला कर्मी को गालियां बक रहे हैं, उसके नाम का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा कि वे एक महिला अंचल अमीन प्रतिभा कुमारी को गालियां दे रहे है। इस बीच, यह महिला अमीन अचानक डीएम मनेश कुमार मीणा की शरण में पहुंची है। उसने डीएम को आवेदन देकर गालीबाज सीओ की पूरी बखियां उधेड़ दी है। पत्र में उसने लिखा है ” डुमरा सीओ उसे अपशब्द बोलते हैं। नौकरी से निकालने की धमकी देते है। प्रताड़ित करते हैं। बिना काम में रात्रि में कॉल कर गलियां बकते हैं। 31 मार्च को सीओ ने उससे एक रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कराने का दवाब बना रहे थे। जांच करने बाद ही इस रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने की बात कहने पर सीओ ने उसे गालियां दी। अंचल अमीन ने डीएम से जानने की कोशिश की है कि क्या किसी महिला कर्मी को सम्मान के साथ नौकरी करने का अधिकार है या नहीं? साथ ही डीएम से सीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उसे महिला कर्मी होने का दंश नहीं झेलना पड़े।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link