Home Bihar Sitamarhi News: आपस में कहासुनी… मारपीट और फिर एसएसबी जवान ने साथी को मार दी गोली, बिहार में अजब कांड

Sitamarhi News: आपस में कहासुनी… मारपीट और फिर एसएसबी जवान ने साथी को मार दी गोली, बिहार में अजब कांड

0
Sitamarhi News: आपस में कहासुनी… मारपीट और फिर एसएसबी जवान ने साथी को मार दी गोली, बिहार में अजब कांड

[ad_1]

Bihar News: बिहार में इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB जवान ने अपने सहकर्मी को ही गोली मार दी। इसके बाद कैम्प में हड़कंप मच गया और घायल को लेकर साथी जवान प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचे। वहां से जवान को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पढ़िए क्यों और कैसे हुआ ये सब…

sitamarhi news
सीतामढ़ी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के एक जवान ने सोमवार की सुबह अपने साथी जवान को गोली मार दी। गोली जवान के जांघ में लगी और आर- पार हो गई। स्थानीय साथी जवानों ने आनन – फानन में जख्मी जवान को सोनबरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जख्मी जवान को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर दिया। गौरतलब है कि जिले के पांच प्रखंडों से नेपाल सीमा जुड़ी हुई है, जिसमें सोनबरसा प्रखंड भी शामिल है। इस प्रखंड में एसएसबी के कई कैंप है। नरकटिया में भी कैंप है। इसी कैंप की यह ताजा घटना है। बताया गया है कि किसी बात को लेकर एसएसबी के जवान धर्मेंद्र जोलोजो एवं थान सिंह मीणा के बीच कहासुनी हो गई। यह वाकया सुबह की है। कहासुनी के दौरान अन्य जवानों को यह बात मामूली लगी। लेकिन देखते ही देखते दोनों जवानों में मारपीट शुरू हो गई और गुस्से में आकर जवान थान सिंह मीणा ने धर्मेंद्र पर फायरिंग कर दी।

जांघ के आर-पार हो गई गोली

बताया गया है कि गोली धर्मेंद्र की जांच में लगी और आर-पार हो गई। एक पल तो अन्य जवानों को कुछ समझ में ही नही आया कि ऐसी घटना कैसे हो गई। फिर बिना देर किए कैंप के जवानों ने एसएसबी की गाड़ी से जख्मी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, वहां से स्थिति को गंभीर मानते हुए चिकित्सकों ने उक्त जवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में ही जवान का इलाज कराया गया। उसे खतरे से बाहर बताया गया है। गोली मारने वाला जवान थान सिंह मीणा राजस्थान का रहने वाला है। वह जगदीश मीणा का पुत्र है। बता दें कि दोनों जवान एसएसबी 51 वीं बटालियन के हैं।
रिपोर्ट- अमरेंद्र कुमार

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here