
[ad_1]
लुटने आए थे तीन नकाबपोश
बताया गया है कि सोनबरसा चौक पर स्थानीय लक्ष्मी महतो के पुत्र पासपत महतो की दुकान है। दुकानदार द्वारा ऑनलाइन राशि की निकासी/जमा वाला कार्य किया जाता है। पासपत महतो दिन में दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइक से तीन अपराधी पहुंचे। तीनों नकाबपोश थे। एक अपराधी दुकान के अंदर इन किया। उसने दुकानदार से एक लाख रुपये निकासी की बात कही। इतना पैसा नहीं होने की बात कह कर दुकानदार निकासी से इनकार कर दिया। इतना सुनते ही एक अपराधी पिस्तौल लहराते हुए काउंटर के पास पहुंचा। वह गल्ले से पैसे लुटने की कोशिश की।
Sitamarhi News: नहीं लूट सका रुपये तो दुकानदार का पिस्टल के बट से फोड़ा सिर
दुकानदार की हिम्मत से अपराधी पस्त
इसी दौरान दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और अपराधी के हाथ में लहरा रहे पिस्टल को पकड़ लिया। हालांकि उसके हाथ से पिस्टल छुड़ाकर अपराधी ने दुकानदार के सर पर प्रहार कर दिया, जिससे सर जख्मी हो गया। दुकानदार के हल्ला करने पर जबतक वहां लोग पहुंचे, पकड़े जाने के भय से तीनों अपराधी बाइक से ही फरार हो गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुनार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी तीन नहीं, बल्कि छह थे। वे दो बाइक से आये थे। अपराधी लालबंदी की ओर फरार हुए हैं।
[ad_2]
Source link