Home Bihar Holi 2023 : पटना से जबलपुर के लिए 9 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

Holi 2023 : पटना से जबलपुर के लिए 9 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

0
Holi 2023 : पटना से जबलपुर के लिए 9 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

[ad_1]

रिपोर्ट – उधव कृष्ण


पटना. होली को लेकर अपने गृह राज्य से दूर रहने वाले लोग घर वापसी कर रहे हैं. इस वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ बढ़ रही है. बिहार आने वाली कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे पहले से ही कई होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुका है, पर बात नहीं बन पा रही है.

इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा हुई है.इसी क्रम में होली के बाद वापसी हेतु दानापुर से जबलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन (वन-वे) के परिचालन का निर्णय लिया गया है. पहले के 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के बाद अब लुधियाना-अम्बाला कैंट-यमुनानगर जगाधरी (दिल्ली)-मुरादाबाद के रास्ते और 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन सभी स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 175 फेरे लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है.

आपके शहर से (पटना)

दानापुर से जबलपुर को चलेगी ये ट्रेन

गाड़ी सं. 03205 दानापुर-जबलपुर स्पेशल (वन-वे) 09 मार्च को दानापुर से दोपहर 3 बजे, 03:45 बजे आरा, 04:45 बजे बक्सर, शाम 06:20 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, रात 08:50 बजे प्रयागराज छिवकी और अगले दिन 10 मार्च की रात 12:05 बजे सतना, 01.25 बजे कटनी रूकते हुए 03 बजे सुबह जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे. यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इसका टिकट बुक कर सकते हैं.

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here