Home Bihar Samastipur crime News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 7 मुलजिम गिरफ्तार, ढेर सारे अर्धनिर्मित हथियार बरामद

Samastipur crime News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 7 मुलजिम गिरफ्तार, ढेर सारे अर्धनिर्मित हथियार बरामद

0
Samastipur crime News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 7 मुलजिम गिरफ्तार, ढेर सारे अर्धनिर्मित हथियार बरामद

[ad_1]

रिपोर्ट : मुकेश

समस्तीपुर. जिला के रोसरा अनुमंडल में हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. कोलकाता एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए. साथ ही इस अवैध कारोबार में जुड़े 7 मुलजिम गिरफ्तार किए गए.

मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का है. यहां के गंगासागर पुल के निकट राजेश कुमार की वेल्डिंग दुकान से मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. इस बारे में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि सोमवार को कोलकता एसटीएफ, पटना एसटीएफ और समस्तीपुर की डीआईयू टीम ने ज्वॉइंट ऑपरेशन किया. सूचना मिली थी कि हसनपुर थाना क्षेत्र के विरपुर गंगासागर पुल के नजदीक राजेश कुमार अपनी वेल्डिंग दुकान में हथियारों का अवैध निर्माण कर खरीद बिक्री करता है.

पुलिस ने की छापेमारी

इस सूचना के पुख्ता होने पर पुलिस ने राजेश कुमार की वेल्डिंग दुकान को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को देखकर दुकान के अंदर से कुछ लोगों ने निकलकर भागने की कोशिश की. पर छापेमारी टीम में शामिल सदस्यों ने सभी को पकड़ लिया. फिर पुलिस टीम ने जब दुकान की तलाशी ली तो वहां से पुलिस को कई अवैध हथियार मिले और हथियार बनाने के सामान मिले.

बरामद सामान

तलाशी के क्रम में पुलिस को इस मिनी गन फैक्ट्री से अर्द्धनिर्मित पिस्टल के 39 बैरल, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, ग्रिप 27 पीस, अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी 13 पीस, अर्द्धनिर्मित पिस्टल स्लाइड 7 पीस, मिलिंग मशीन 1 पीस, अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी 7 पीस (छोटा), ड्रील मशीन 1 पीस, ग्राइंडर मशीन 1 पीस और काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे और उपकरण मिले.

टैग: बिहार में अपराध, अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, Samastipur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here