Home Bihar Samastipur: ट्रेन में वर्दीधारी कर रहा था वसूली, यात्रियों ने कर दी जमकर पिटाई, जानिए पूरा माजरा

Samastipur: ट्रेन में वर्दीधारी कर रहा था वसूली, यात्रियों ने कर दी जमकर पिटाई, जानिए पूरा माजरा

0
Samastipur: ट्रेन में वर्दीधारी कर रहा था वसूली, यात्रियों ने कर दी जमकर पिटाई, जानिए पूरा माजरा

[ad_1]

रिपोर्ट- रितेश कुमार

समस्तीपुर. पुलिस की वर्दी में वसूली एक वर्दीधारी को महंगा पड़ गया. वर्दीधारी पर यात्रियों ने टूट पड़े, परंतु यात्रियों की पिटाई से वर्दीधारी ने अपने आप को ट्रेन के बाथरूम में बंद कर लिया. बाद में एनसीसी कैडेट्स ने बाथरूम का गेट तोड़कर उक्त वर्दी वाले को बाहर निकाला. इस दौरान कुछ लोगों ने वर्दी वाले को जमकर पिटाई कर दी. घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दरभंगा से अहमदाबाद जा रही गाड़ी संख्या 19166 अप साबरमती एक्सप्रेस किया पूरी घटना है. वर्दीधारी मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने में पदस्थापित पीटीसी सिपाही कृष्ण कांत सिंह है. फिलहाल पूरी मामले की जांच सोनपुर रेल डीएसपी कर रहे हैं.

साबरमती एक्सप्रेस का है मामला
बताया जा रहा है कि दरभंगा से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस यात्री यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति पहुंचे और यात्री के साथ मारपीट कर पैसा वसूलने लगा. हालांकि इस दौरान कई यात्रियों के साथ इस तरह की बदसलूकी की. परंतु यात्रा करने वाले लोग वर्दी के डर से वर्दी वाले को रुपए दे दिया. परंतु हद तब हो गई जब रुपया लेने के बाद वह यात्रियों के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद ट्रेन में मौजूद एनसीसी के कैंडिडेट ने इसका विरोध किया, तो वर्दीधारी खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. जिसके बाद एनसीसी कैंडिडेट व यात्रियों ने गेट तोड़ कर उक्त वर्दीधारी को बाहर निकाला. इस दौरान यात्रियों ने आक्रोश में आकर वर्दीधारी की जमकर पिटाई भी कर दी.

घटना का वीडियो वायरल
यात्रियों का कहना है कि जैसे ही ट्रेन समस्तीपुर से खुली की वर्दीधारी यात्री के साथ मारपीट शुरू कर दी. रुपए की मांग करने लगे. बोगी में कई यात्री के साथ मारपीट हुई और किसी 1 हजार तो किसी से 500 रुपये वर्दीधारी छीन लेता था. जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने जमकर वर्दीधारी को पिटाई कर दी. इस मामले में रेल एसपी आशीष ने बताया कि वीडियो देखने से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वीडियो में मौजूद वर्दीधारी आरपीएफ है या नहीं. फिलहाल पूरी मामले को लेकर एसपी ने सोनपुर के रेल डीएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद अगर पैसा वसूलने वाला जीआरपी का पुलिसकर्मी निकला तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टैग: Bihar police, भारतीय रेल, Samastipur news, ट्रेन खबर, संक्रामक वीडियो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here