Home Bihar Samadhan Yatra: सीएम से महिलाओं ने कहा; नीरा ने संवार दी जिंदगी, समाज में मिलने लगी है इज्जत

Samadhan Yatra: सीएम से महिलाओं ने कहा; नीरा ने संवार दी जिंदगी, समाज में मिलने लगी है इज्जत

0
Samadhan Yatra: सीएम से महिलाओं ने कहा; नीरा ने संवार दी जिंदगी, समाज में मिलने लगी है इज्जत

[ad_1]

रिपोर्ट: कुंदन कुमार.
गया:
समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया के इलरा गाँव गए.जहां उन्होंने नीरा से तैयार हो रही मिठाई का काउंटर भी देखा. मिठाई तैयार करने वाले इलरा गाँव की रहने वाली पुष्पा राज से विशेष जानकारी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीरा से तैयार हो रही मिठाई को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की.

मिठाई खाने से किया इनकार, कहा हम मदद करने के लिए हैं तैयार:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पेड़ा और लाइ खाने के लिए दिया गया, लेकिन उन्होंने खाने से इंकार कर दिया और कहा कि वह पहले भी इसका स्वाद ले चुके हैं, बहुत ही स्वादिष्ट होता है . आप लोगों को किसी भी तरह की कोई मदद चाहिए तो हम मदद करने के लिए तैयार है. वहीं महिलाओं ने भी अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि नीरा ने महिलाओं के जीवन को संवार दिया है. ताड़ी बेचने से हमारी छवि धूमिल हो रहीं थी लेकिन जब से हमने नीरा बेचना शुरू किया.हमारे जीवन में काफी कुछ बदलाव हुआ है. इज्जत-प्रतिष्ठा भी मिलने लगा है. इस दौरान सीएम ने गया के डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम को निर्देश दिया कि जो भी महिलाएं शराब और ताडी छोडकर नीरा उत्पादन का काम कर रही है , उन्हें 1 लाख रुपया आर्थिक मदद करने का प्रावधान है.

मिठाई के स्वाद के कारण ही आना पड़ा इलरा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
एक महिला ने नीतीश कुमार से बताया कि वह नीरा बेचकर 63 हजार रुपए अर्जित किया है . इससे वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला रही है. न्यूज 18 लोकल से बात करते समय नीरा से मिठाई तैयार करने वाली पुष्पा राज ने बताया हमने भेंट स्वरुप पांच थैली मिठाई मुख्यमंत्री जी को दिया, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक थैली मिठाई ही लिया . जिसमें एक किलो लाई, लड्डू और पेडा था. उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम लोगों के लिए और काम किया जाएगा. वहीं मिठाई के स्वाद पर पुष्पा ने बताया मुख्यमंत्री जी बोलें की मिठाई के स्वाद के कारण ही यहां आने का कार्यक्रम बना था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 22 जनवरी, 2023, शाम 6:44 बजे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here