Home Bihar Samadhan Yatra: सातवें आसमान पर जीविका दीदियों का गुस्सा, CM Nitish का संवाद स्थगित होने से नाराज

Samadhan Yatra: सातवें आसमान पर जीविका दीदियों का गुस्सा, CM Nitish का संवाद स्थगित होने से नाराज

0
Samadhan Yatra: सातवें आसमान पर जीविका दीदियों का गुस्सा, CM Nitish का संवाद स्थगित होने से नाराज

[ad_1]

समाधान यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। जीविका दीदियों से भी मुलाकात करते हैं, उनकी बातों को सुनते और समझते हैं। मगर मधेपुरा में जीविका दीदियों से मिलने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इसके बाद तो कुछ जीविका दीदियां भड़क उठीं।

madhepura
मधेपुरा: समाधान यात्रा के सिलसिले में मुख्यंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मधेपुरा में थे। कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। मधेपुरा सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट जज साबेला वार्ड नंबर-6 में नीतीश कुमार पहुंचे थे। कार्यक्रम को लेकर सैकड़ों जीविका दीदियों को भी बुलाया गया था। मगर ऐन मौके पर किसी कारण से जीविका दीदियों के साथ संवाद को स्थगित किया गया था। जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद जीविका दीदियां भड़क गईं।

संवाद स्थगित होने से नाराज

समाधान यात्रा के दौरान मधेपुरा में जीविका दीदियों से सीएम के संवाद का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसके बाद तो जीविका दीदियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने नीतीश कुमार को जमकर बुरा-भला कहा। सीएम पर भड़की दीदियों ने बोलने के दौरान कई गंभीर आरोप भी लगाए। दरअसल, इनको सीएम के कार्यक्रम में बुला तो लिया गया था लेकिन इन्हें सड़क पर ही जहां-तहां खड़ा रहना पड़ा। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें इधर से उधर करते रहे। फिर भी जब सीएम से इनकी संवाद नहीं हुई तो गुस्सा गईं।

गुस्से में मधेपुरा की जीविका दीदियां

जब कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया तो जीविका दीदियां सड़क किनारे जहां-तहां खड़ी रहीं। सीएम सिक्योरिटी और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें कभी इधर तो कभी उधर भगाती रहती। सीएम अपनी यात्रा के दौरान इन लोगों से मिले भी नहीं, फिर क्या था दीदियों का गुस्सा फूट गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्णिया के बाद मधेपुरा में समाधान यात्रा के सिलसिले में पहुंचे थे।

नीतीश को जमकर बुरा-भला कहा

समाधान यात्रा के दौरान सीएम हर जिले में जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत करते हैं। लेकिन मधेपुरा में ऐसा नहीं हुआ। जबकि कुछ जीविका दीदियां सीएम से संवाद करने के लिए पहुंची तो उन्हें रोक दिया गया। सीएम ने उनसे मुलाकात नहीं की। जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। दीदियों ने सीएम नीतीश को जमकर बुरा-भला कहा।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here