Home Bihar Russia Attack Ukraine : यूक्रेन में फंसे औरंगाबाद के संदीप…गोलीबारी के दौरान खेत में छिपकर बचाई जान, परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार

Russia Attack Ukraine : यूक्रेन में फंसे औरंगाबाद के संदीप…गोलीबारी के दौरान खेत में छिपकर बचाई जान, परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार

0
Russia Attack Ukraine : यूक्रेन में फंसे औरंगाबाद के संदीप…गोलीबारी के दौरान खेत में छिपकर बचाई जान, परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार

[ad_1]

आकाश कुमार, औरंगाबाद : रूस के यूक्रेन पर हमले (यूक्रेन संकट) के बाद वहां रह रहे भारतीयों को लेकर उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है। औरंगाबाद के बारुण थाना इलाके के सोननगर के रहने वाले संदीप कुमार भी यूक्रेन में फंस गए हैं। संदीप यूक्रेन के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव (Russia Ukraine Attack Latest News) को देखते हुए संदीप को फ्लाइट से अपने वतन लौटना था। वो भारत लौटने भी रहे थे इसी बीच अचानक अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इस बात की जानकारी संदीप के परिजनों ने दी है।

‘फ्लाइट पकड़ने जा रहे संदीप ने एयरपोर्ट पर खेत में छिपकर बचाई जान’
संदीप के परिजनों ने बताया कि यूक्रेन में अचानक गोलीबारी होने पर संदीप ने वहां खेत में भागकर अपनी जान बचाई। संदीप के अलावा उसके साथ वतन वापसी में लगे कुछ और भारतीय छात्रों ने भी गोलीबारी के बाद हवाई अड्डे से खेत की ओर भागकर जान बचाई। वही हवाई फायरिंग के कारण फ्लाइट को अचानक रद्द कर दिया गया। संदीप ने फोन पर परिजनों को बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे की फ्लाइट थी, जो कैंसिल हो गई।

‘हम दो लाख रुपये फ्लाइट का किराया नहीं दे सकते, हमारे बच्चों को वापस ला दो सरकार’- यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए माता-पिता की गुहार
परिजनों की सरकार से बेटे को सकुशल घर वापसी की गुहार
संदीप के परिजनों के मुताबिक, लगातार गोलीबारी के कारण फ्लाइट को रद्द किया गया। रूस-यूक्रेन में युद्ध तेज होता जा रहा। ऐसे में संदीप के परिजन बेहद चिंतित हैं। उनके पिता अरविंद सिंह यादव और मां शर्मिला देवी का बेटे के परदेस में फंसे होने से रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार बेटे के यूक्रेन से सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहा। उन्हे संदीप की सलामती की चिंता सता रही।

Russia Ukraine War News : रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध क्यों हो रहा है? जानिए इतिहास की पूरी कहानी

परिजन बोले- फोन पर रो रहे संदीप, बमबाजी की आ रही आवाज
औरंगाबाद में परिजनों की संदीप से फोन पर जब भी बात हो रही है, तो वह रो रहा है। वह बता रहा कि यूक्रेन में लगातार बमबाजी फायरिंग की आवाज आ रही। वहां फंसे लोग छिपने का सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के ऐलान के बाद जंग शुरू होने पर यूक्रेन ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। रूसी हमले के बीच यूक्रेन को डर है कि उनके यहां आने वाली फ्लाइट्स पर साइबर अटैक किया जा सकता है। यूक्रेन स्टेट एयर ट्रैफिक सर्विस के मुताबिक जोखिमों को देखते हुए गुरुवार को यूक्रेन के एयरस्पेस को सिविल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया है।

61

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here