Home Bihar Road Accident: मधेपुरा से पंजाब जा रही बस की यूपी में ट्रक से भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौत, 29 घायल जख्मी

Road Accident: मधेपुरा से पंजाब जा रही बस की यूपी में ट्रक से भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौत, 29 घायल जख्मी

0
Road Accident: मधेपुरा से पंजाब जा रही बस की यूपी में ट्रक से भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौत, 29 घायल जख्मी

[ad_1]

आर.बाबू, मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले से पंजाब जा रही एक यात्रियों से भरी बस उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हादसे का शिकार हो गई। कुशीनगर जिले में बस की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 29 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये मजदूर पंजाब के पटियाला में रोजी-रोटी की तलाश में जा रहे थे।


मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के बराही के 3 मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि 1 मजदूर बेलारी का बताया जा रहा है। इस हादसे में करीब 29 लोग घायल हुए। जिसमें 8 की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज कुशीनगर के अस्पताल और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। बस में कुल 83 लोग सवार थे। जिसमें 70 बराही-मुसहरी के रहने वाले थे।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत
हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनके नाम हृदय सदा (50), सुशील सादा (35) पूरण सादा (22) और संदीप सदा (35) बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा और सिंघेश्वर प्रखंड के आसपास के इलाकों से डेढ़ सौ से अधिक मजदूर सोमवार को सिंहेश्वर पेट्रोल पंप से पंजाब जाने वाली दो बसों पर सवार हुए थे। बस शाम 4-5 बजे के करीब खुली थी। इसी में से एक बस कुशीनगर से 20 किलोमीटर पहले NH-27 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना के बाद बराही गावं में मातमी सन्नाटा पसरा है। हर तरफ चीख पुकार मची है।

मरने वाले में एक युवक की दो दिन पहले ही हुई थी शादी पक्की
बता दें कि ये सभी मजदूर धान रोपने के लिए पंजाब के पटियाला जा रहे थे। मृतक में से एक पूरण सदा का दो दिन पहले छेका (शादी पक्की) हुआ था। वह अपने पिता और भाई के साथ पंजाब धान रोपने के लिए इस उम्मीद से जा रहा था कि वहां से लौटकर जब वह रुपए कमा कर आएगा, तो कुछ दिनों के बाद अपनी शादी धूमधाम से करेगा। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here