Home Bihar RJD के लिए बोझ बन चुके हैं नीतीश कुमार, जानबूझकर करवाया जा रहा अपमान… सुशील मोदी का बड़ा दावा

RJD के लिए बोझ बन चुके हैं नीतीश कुमार, जानबूझकर करवाया जा रहा अपमान… सुशील मोदी का बड़ा दावा

0
RJD के लिए बोझ बन चुके हैं नीतीश कुमार, जानबूझकर करवाया जा रहा अपमान… सुशील मोदी का बड़ा दावा

[ad_1]

बिहार में महा गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ विपक्षी बीजेपी के निशाने पर ही नहीं हैं, बल्कि सरकार में शामिल सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के नेताओं के निशाने पर है। इसे लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अब राजद के लिए बोझ बन गए हैं।

Nitish Kumar Sushil Modi
सुशील मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार को लेकर RJD के विधायकों में विद्रोह की स्थिति: सुशील मोदी
  • RJD जानबूझकर नीतीश कुमार को करवा रही अपमानित: सुशील मोदी
  • जो व्यक्ति सहयोगी दल के लिए बोझ, उसे पीएम प्रत्याशी बता रहे ललन सिंह: सुशील मोदी
नीलकमल, पटना: बिहार में समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केवल विपक्ष ही नहीं बल्कि महागठबंधन में शामिल आरजेडी के कुछ विधायक भी हमलावर हैं। नीतीश मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री रहते सुधाकर सिंह ने सबसे पहले मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला था। हालांकि अब वह मंत्री नहीं रहे, बावजूद इसके नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। आज इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया विजय मंडल का। आरजेडी विधायक विजय मंडल भी नीतीश कुमार की यात्रा और उनके सुशासन पर सवाल उठा रहे हैं। विजय मंडल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने अब तक किया ही क्या है। महागठबंधन के भीतर मचे घमासान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कहना है कि नीतीश कुमार अब आरजेडी के लिए बोझ बन चुके हैं।

‘नीतीश को लेकर RJD के विधायकों में विद्रोह की स्थिति’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट दिलाने की क्षमता खो चुके हैं। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए नीतीश कुमार अब बोझ बन चुके हैं। सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह तो नीतीश के खिलाफ मुखर हैं। इसके अलावा आरजेडी के कई और विधायकों के साथ खुद जनता दल यूनाइटेड के अधिकतर विधायकों में भी नाराजगी और विद्रोह की स्थिति है।

RJD जानबूझकर नीतीश को करवा रही अपमानित: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह लगातार सीएम के लिए ‘शिखंडी, नाइट वॉचमैन, तानाशाह’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता की ओर से कोई कार्रवाई करने के बजाय उन्हें केवल चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने में तेजस्वी यादव सक्षम हैं। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि यह कोई ऐसा काम भी नहीं कि खरमास बीतने की प्रतीक्षा की जाए। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि RJD नेतृत्व एकतरफ नीतीश कुमार का अपमान करा रहा है, दूसरी तरफ ऐसा करने वालों को सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई करने की धमकी दे रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि सब-कुछ आरजेडी की सोची-समझी रणनीति है। आरजेडी की ओर से रणनीति के तहत ही सुधाकर सिंह को नोटिस तक नहीं दिया गया। इसलिए अब दूसरे विधायक भी मुख्यमंत्री के विरुद्ध बयान देने लगे।

‘जो व्यक्ति सहयोगी दल के लिए बोझ, उसे पीएम प्रत्याशी बता रहे ललन सिंह’

सुशील मोदी ने कहा कि जिस नीतीश कुमार को बिहार में जदयू का प्रमुख सहयोगी दल बोझ मानकर उनसे मुक्ति पाना चाहता है। उसे आत्ममुग्ध जदयू अध्यक्ष ललन सिंह प्रधानमंत्री-पद का दावेदार बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस नीतीश कुमार के बूते जदयू विधानसभा की 45 सीट जीत नहीं सकता। 2014 में जो दल लोकसभा की केवल 2 सीट जीत सका था, उसे प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाया जा रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित कई मुख्यमंत्री अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में सीमित राजनीतिक सफलता के मानकों पर प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा बड़े दावेदार हैं। लेकिन ये सभी किसी और को पीएम-प्रत्याशी स्वीकार करने को राजी भी नहीं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here