Home Bihar Petrol Price in Patna : बिहार में छठे दिन लोगों को पेट्रोल-डीजल के नखरे से राहत, देखिए क्या है आज का रेट

Petrol Price in Patna : बिहार में छठे दिन लोगों को पेट्रोल-डीजल के नखरे से राहत, देखिए क्या है आज का रेट

0
Petrol Price in Patna : बिहार में छठे दिन लोगों को पेट्रोल-डीजल के नखरे से राहत, देखिए क्या है आज का रेट

[ad_1]

पटना: तेल कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसे में बढ़ती महंगाई से परेशान बिहार के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। पिछली बार बुधवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन उसके बाद से फिलहाल आज तक कंपनियों ने भाव नहीं बढ़ाए हैं। बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे/लीटर बढ़ाई गई थी। बिहार में सोमवार को सबसे महंगा पेट्रोल किशनगंज (Petrol Rates in Bihar) में रहा, जहां भाव 118.71 रुपये प्रति लीटर रहा। डीजल के रेट (Bihar Diesel Rate) भी यहीं सबसे ज्यादा हैं।

जानिए अपने शहरों में पेट्रोल का रेट
भले ही 6 दिनों से तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन लोकल टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भाव अलग-अलग हैं। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को पेट्रोल के रेट 116.58 रुपये प्रति लीटर है। राज्य के किशनगंज में पेट्रोल सबसे महंगा है। दूसरे शहरों का हाल देखें तो पश्चिम चंपारण में 118.47, कैमूर में 118.15, अररिया में 118.14, गया में 116.95, मधेपुरा में 116.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुजफ्फरपुर में 116.75, नवादा में 117.37, नालंदा में 117.04 रुपये प्रति लीटर है।
Bihar Crime News: नालंदा में पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये की लूट, कैशियर को बट से पीट किया घायलपटना में डीजल 100 के पार
राज्य में डीजल के भाव पर नजर डालें तो यहां भी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है। सूबे में सोमवार को डीजल के सबसे ज्यादा रेट किशनगंज में है, जहां रेट 103.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। पश्चिम चंपारण में 103.16, लखीसराय में 102, अररिया में 102.83, अरवल में 101.66, कैमूर में 102.86 रुपये प्रति लीटर है। बेगूसराय में 100.86 रुपये, पटना में 101.39 रुपये, मुजफ्फरपुर में 101.53 रुपये, नवादा में 102.13 रुपये प्रति लीटर रहा।
औरंगाबाद जहरकांड में चौथी लड़की की भी मौत, 6 सहेलियों ने एक साथ खाई थी सल्फास की गोली, जानिए पूरा मामला
पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से कीमतों में बुधवार को 14वीं बार वृद्धि की गई थी। बीते 19 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल दस रुपये प्रति लीटर या 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here