Home Bihar Patna Ujjwal Murder Case: कॉलेज में पढ़ाई करने के एवज में उज्जवल से मांगी गई थी रंगदारी

Patna Ujjwal Murder Case: कॉलेज में पढ़ाई करने के एवज में उज्जवल से मांगी गई थी रंगदारी

0
Patna Ujjwal Murder Case: कॉलेज में पढ़ाई करने के एवज में उज्जवल से मांगी गई थी रंगदारी

[ad_1]

पटना: दरअसल राजधानी पटना के बेहद व्यस्त इलाके में सोमवार की शाम तीन नकाबपोश अपराधियों ने उज्जवल उर्फ पुलकित (20 वर्ष) को सरेआम गोली मार दी थी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। वरीय अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। इस मर्डर के पीछे जो जानकारी मिली हैं उसके मुताबिक, रविवार की शाम शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर स्थित गांधी मूर्ति के पास शाम लगभग 5 बजे उज्जवल और अभिजीत गैंग में जमकर मारपीट हुई थी। हालांकि इस घटना में अभिजीत गैंग उज्जवल पर भारी पड़ा था। इसमें उज्जवल (मृतक) के साथ गए शुभम और आजाद नाम के दो सहयोगियों माथे पर गंभीर चोटे लगी थीं।

उज्ज्वल (मृतक) के सहयोगी मित्र शुभम और आजाद ने बताया कि शिवपुरी का रहने वाला अभिजीत, उज्जवल को पटना के बोरिंग रोड A.N कॉलेज में पढ़ाई करने की एवज में रंगदारी की डिमांड कर रहा था। अभिजीत लगातार अपना वर्चस्व और हनक दिखाने के लिए उज्जवल से कई महीनों से रंगदारी के तौर पर मोटी रकम (पैसे) की मांग कर रहा था। लेकिन 20 वर्षीय उज्जवल ने बिना घर परिवार को बताए इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए शिवपुरी के रहने वाला अभिजीत से भिड़ गया। इससे उज्जवल और अभिजीत में पटेल नगर स्थित गांधी मूर्ति के पास जमकर मारपीट हुई। पूरा इलाका रण क्षेत्र बन गया। घटना में अभिजीत गैंग ने उज्जवल और उसके साथ गए सहयोगियों के साथ मारपीट के बाद उज्जवल का मोबाइल छीन लिया और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।

(अगर आप राजधानी पटना से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें – https://chat.whatsapp.com/BWVr0oeG7VQ3POZdl2m7ti )

फिलहाल उज्जवल के सहयोगियों के बयान पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर तेज तर्रार पुलिस टीम का गठन किया गया गया। पुलिस का दावा है कि इस मर्डर की वारदात से जल्द ही पर्दा उठेगा। (रिपोर्ट- रंजीत विशाल)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here