Home Bihar Patna Shelter Home : शेल्टर होम कांड पर तेजस्‍वी का तीखा तंज …. पूछा- ‘तोंद और मूंछ वाले अंकल’ पर अब तक क्‍यों नहीं हुई कार्रवाई?

Patna Shelter Home : शेल्टर होम कांड पर तेजस्‍वी का तीखा तंज …. पूछा- ‘तोंद और मूंछ वाले अंकल’ पर अब तक क्‍यों नहीं हुई कार्रवाई?

0
Patna Shelter Home : शेल्टर होम कांड पर तेजस्‍वी का तीखा तंज …. पूछा- ‘तोंद और मूंछ वाले अंकल’ पर अब तक क्‍यों नहीं हुई कार्रवाई?

[ad_1]

पटना : तेजस्‍वी यादव आज पटना पहुंचे और पहुंचते ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला उन्‍होंने गायघाट बालिका गृह में की लड़की के आरोपों पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार निरंकुश हो गई है मुजफ्फरपुर का मामला में भी इसी तरह का था और अब राजधानी पटना जहां सरकार खुद मौजूद है और शेल्टर होम में इस तरह की घटना हो रही है। उन्‍होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हमने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मामले पर भी सवाल उठाया था। लेकिन आज तक क्‍या हुआ? उन्‍होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार मुजफ्फरपुर बालिका गृह में फंसे मुख्य आरोपी को सरकार बचाने में आज भी लगी है। उन्‍होंने सरकार पर तीखा व्‍यंग करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में आरोपी तोंद वाले मूछ वाले मंत्री अब तक पकड़े क्‍यों नहीं गए।

Bihar MLC Election: उपचुनाव में हार का कांग्रेस से बदला ले रहे तेजस्वी? मीडिया के जरिए दिया मैसेज, Watch Video

विशेष राज्‍य का मुद्दा भी उठाया
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने पर तेजस्‍वी यादव ने एक बार फिर केंद्र और राज्‍य दोनों सरकारों का आड़े हाथ लिया है। उन्‍होंने कहा कि इसको लेकर राजनीति खूब हो रही है। जेडीयू लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है। बीजेपी जेडीयू की इस मांग को खारिज करने में लगी हुई है। तेजस्‍वी ने कहा कि जेडीयू किससे विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है। जेडीयू तो खुद सरकार में शामिल है बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इसका जवाब डबल इंजन की की सरकार हमें दे दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन देगा? तेजस्वी यादव ने कहा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सबसे पहले हमारी पार्टी ने की थी मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मांग की थी।
जो बात नहीं मानता, उसे फांसी पर लटका दिया जाता है… हसीना के साथ भी यही हुआ.. रोंगटे खड़े कर देगी रिमांड होम की लड़की की कहानीये है पूरा कांड
राजधानी पटना के गायघाट के पास उत्तर रक्षा गृह से निकली एक युवती ने अधीक्षक वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने आरोप लगाया है कि उत्तर रक्षा गृह में अधीक्षक वंदना गुप्ता युवतियों को नशे का इंजेक्शन देकर अवैध कारोबार में जाने के लिए मजबूर करती है, जो महिलाएं अधीक्षक का कहना नहीं मानती हैं, उन महिलाओं का खाना पीना बंद कर दिया जाता है और पिटाई की जाती है।
रिमांड होम की लड़की के आरोप पर समाज कल्‍याण ने जारी की सफाई, लड़की को बताया झगड़ालू और उदंड
लड़की का वीडियो हो गया था वायरल
उत्तर रक्षा गृह गायघाट के अधीक्षक वंदना गुप्ता आरोप लगाने वाली युवती की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पटना की कई महिलाएं, पीड़ित महिला को लेकर पटना के महिला थाना में पहुंची। पीड़ित महिला की समस्या और उत्तर रक्षा गृह गायघाट के अधीक्षक पर महिला की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों की जानकारी महिला थाना की प्रभारी को दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की बात सुनकर पूरे मामले की जांच की बात की है।

‘एक बांग्लादेशी महिला हसीना को मार दिया गया था’
जब युवती से वापस जाने को लेकर सवाल किया तो उसने आरोप लगाते हुए कहा- वहां मरने के लिए जाएं, अगर हम वंदना गुप्ता के खिलाफ बोल रहे हैं तो वो हमें मार देगी। उत्तर रक्षा गृह में एक बांग्लादेशी महिला हसीना को मार दिया गया था, वो अपनी जिंदगी जीना चाहती थी। वहां बोला जाता है कि आती तो कानून की तरफ से लेकिन जाना वंदना गुप्ता की मर्जी से होगा।

‘लड़कियों को काम के बहाने गंदा काम करने के लिए बाहर भेजा जाता है’
युवती ने आगे बताया कि लड़कियों को काम के बहाने गंदा काम करने के लिए बाहर भेजा जाता है। जो सुंदर लड़की है, वो मैडम की प्यारी होती है और उसे गंदे काम के लिए बाहर भेजा जाता है। उसने बताया कि अभी उत्तर रक्षा गृह में भूली-भटकी में 200, लव मैरिज में 300 लड़कियां है। युवती ने कहा कि वंदना गुप्ता के खिलाफ बोलने पर दवा लेकर लड़कियों को पागल कर दिया जाता है।
BSEB Exam 2022 : नीतीश जी देख लीजिए, इंटर परीक्षा की इस तस्वीर के बाद ये मत कहिएगा कि बिहार में बहार है… लोग कोसेंगे
हाईकोर्ट ने मामले का लिया संज्ञान, उधर पुलिस जांच भी
इस कांड के बाद समाज कल्याण विभाग ने अपनी सफाई जारी की थी। लेकिन इसके ठीक बाद पटना हाईकोर्ट ने कांड में स्वतः संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार को नोटिस भी जारी किया है। उधर आरोपों के अगले ही दिन पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि नागरिक संयोजक मंच की एक टीम रविवार को उनके पास आई थी। उनके जरिए ही यह मामला सामने आया। वहां से लड़की को महिला थाना भेजा गया। महिला थाना की टीम ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है। इसके आधार पर पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में लड़की के लगाए आरोप सही मिले तो इस मामले में FIR दर्ज की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here