Home Bihar Patna News: पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, कई पुलिसकर्मी सहित अन्य घायल

Patna News: पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, कई पुलिसकर्मी सहित अन्य घायल

0
Patna News: पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, कई पुलिसकर्मी सहित अन्य घायल

[ad_1]

पटना
राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर बवाल हुआ है। बताया जाता है कि करबिगहिया के पास एक पुल का निर्माण हो रहा है। इस वजह से स्थानीय घरों को तोड़ा जा रहा था। रविवार की देर शाम जिला प्रशासन की टीम तीन घरों को तोड़ने के लिए पहुंची थी, जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकने लगे।


कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल
पत्थर के जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान कई स्थानीय लोग घायल भी हो गए। वहीं कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद डीएम के आदेश पर प्रशासन ने जबरन हमारे मकानों को तोड़ने की कोशिश की है।

‘मुआवजा मिलने के बाद भी जगह खाली नहीं कर रहे’
वहीं प्रशासन का कहना है कि जो स्थानीय है, उनको सरकार की ओर से मुआवजा दे दिया गया है लेकिन फिर भी वह जगह खाली करने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस जगह खाली कराने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया।

पटना_समाचार

हंगामा करते लोगों को खदेड़ती पुलिस

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here