Home Bihar Patna में हाई प्रोफाइल शराब तस्कर रैकेट का खुलासा, इंजीनियर और BBA पास आउट चलाते थे गैंग, जानें

Patna में हाई प्रोफाइल शराब तस्कर रैकेट का खुलासा, इंजीनियर और BBA पास आउट चलाते थे गैंग, जानें

0
Patna में हाई प्रोफाइल शराब तस्कर रैकेट का खुलासा, इंजीनियर और BBA पास आउट चलाते थे गैंग, जानें

[ad_1]

पटना: सिविल इंजीनियरिंग पास आउट करते थे शराब तस्करी। पटना के पॉश इलाकों में शराब तस्करों का नेटवर्क फैला था। लग्जरी कारों से शराब की होम डिलीवरी करते थे। शराबबंदी के बावजूद तस्करी का धंधा राजधानी के पॉश इलाकों में लगातार जारी हैं। बोरिंग रोड स्थित जगत भवानी अपार्टमेंट के बेसमेंट से भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब बरामद किया गया।

बोरिंग रोड का अपार्टमेंट था शराब गोदाम

पटना का बेहद पॉश इलाका बोरिंग रोड को माना जाता है। यहां जगत भवानी अपार्टमेंट के बेसमेंट में पुलिस ने छापेमारी की। ब्रांडेड विदेशी शराब भारी मात्रा में जब्त किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दो महंगी लग्जरी कार और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त किया हैं। इस मामले में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

इंजीनियर और BBA पास युवक करते थे तस्करी

इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि इस शराब तस्करी के अवैध धंधे में NIT से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका अमित, BBA की पढ़ाई कर चुका चंदन और ग्रेजुएशन कर चुके पुष्कर को गिरफ्तार किया गया। पिछले एक साल से शराब की तस्करी कर रहे थे। कम समय में अधिक रुपए कमाने की उनकी मंशा ने शराब तस्करी के धंधे में धकेल दिया। पिछले एक साल से शातिराना तरीके से उत्तर प्रदेश से ब्रांडेड विदेशी शराब की खेप को पटना लग्जरी गाड़ियों से लाकर जमा करते थे। फिर उसे राजधानी पटना में ऊंची कीमतों पर बेचा करते थे।

जगत भवानी अपार्टमेंट के बेसमेंट में छापा

दरअसल, शनिवार को कोतवाली पुलिस ने बोरिंग कैनाल रोड के जगत भवानी अपार्टमेंट के बेसमेंट में छापेमारी की थी। वहां से 25 कार्टन में रखे 272 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला अमित, बक्सर का रहने वाला चंदन और बेगूसराय का रहने वाला पुष्कर शामिल है। यूपी के बलिया से शराब की खेप लाने के लिए दो लग्जरी कारों का इस्तेमाल करते थे। होम डिलीवरी करने के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल होता था, उसे भी जब्त किया गया।

तस्करी में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश

पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अगरतला NIT से अमित सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है। इस धंधे में साथ में पकड़े गया चंदन BBA की पढ़ाई कर चुका है। जबकि, गिरफ्तार इनका तीसरा साथी भी ग्रेजुएट है। तीनों पढ़े-लिखे हैं। शराब के धंधे में इन्हें मुनाफा दिखा और उसके बाद से काम करने लगे। पूछताछ में पता चला कि पिछले एक साल से शराब की तस्करी ये लोग मिलकर कर रहे थे। पुलिस ने इनके नेटवर्क के साथ जुडे अन्य धंधेबाजों की पूरी सूची बना ली है। जिसकी निशानदेही पर छापेमारी करने में जुट गई है।

रिपोर्ट- रंजीत विशाल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here