Home Bihar OMG! NIT से बीटेक पास इंजीनियर को जब नहीं मिली अच्छी पैकेज वाली नौकरी तो शुरू कर दी शराब की तस्करी

OMG! NIT से बीटेक पास इंजीनियर को जब नहीं मिली अच्छी पैकेज वाली नौकरी तो शुरू कर दी शराब की तस्करी

0
OMG! NIT से बीटेक पास इंजीनियर को जब नहीं मिली अच्छी पैकेज वाली नौकरी तो शुरू कर दी शराब की तस्करी

[ad_1]

पटना. राजधानी पटना में पुलिस ने एक अनोखे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने (Kotwali Thana) की टीम ने जब बोरिंग कैनाल रोड (Boring Canal Road) स्थित एक अपार्टमेंट से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. गिरफ्तार तस्करों में से एक अमित कुमार सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) का जॉब छोड़ कर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में शराब तस्करी के धंधे में शामिल हो गया था.

पटना के एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अमित कुमार सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. वह एनआईटी अगरतला का छात्र रहा है. अमित और चंदन दोनों बचपन के दोस्त रहे हैं. इन दोनों ने इंजीनियरिंग पास कर पहले अलग-अलग निजी कंपनी में जॉब किया. लेकिन, बेहतर पैकेज नहीं मिलने के बाद 1 साल से दोनों शराब की तस्करी में शामिल थे. इस धंधे में साथ पकड़ा गया चंदन बीबीए की पढ़ाई कर चुका है. इनका तीसरा साथी भी ग्रेजुएट है. शराब के धंधे में इन्हें मुनाफा दिखा और उसके बाद  पूरी तरीके  से ये लोग नापाक धंधे में उतर गए.

तस्करी के लिए लग्जरी फोर व्हीलर कारों का होता था इस्तेमाल

आपके शहर से (पटना)

पुलिस  ने शनिवार की देर रात 25 कार्टून में रखे 272 लीटर विदेशी शराब की खेप जब्त की थी. शराब की यह खेप यूपी के बलिया से पटना पहुंची थी. दो लग्जरी फोर व्हीलर कारों का इस्तेमाल  भी शराब की तस्करी के लिए हो रहा था जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. इसके अलावा राजधानी में होम डिलीवरी करने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया जाता था जिसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.  गिरफ्तार तस्करों में बुद्धा कॉलोनी इलाके के रहने वाला अमित कुमार है. बक्सर का रहने वाला चंदन और बेगूसराय करने वाला पुष्कर  भी शामिल है. ये लोग  हर माह 30 लाख की शराब सप्लाई कर रहे थे.

‘तेजस्वी यादव लंगड़ी सरकार में हैं शामिल’, उदय नारायण चौधरी ने अपनी ही सरकार पर किया हमला

बिजनेस के नाम पर अपार्टमेंट में ले रखा था फ्लैट

यह गिरोह पटना में लोकल स्तर पर लोगों को अपने नेटवर्क से जोड़ रखा था. पटना पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े एक शख्स की पहचान कर ली है. पटना पुलिस के अधिकारियों की मानें तो सभी का नाम सामने आ गया है जांच में पता चला है कि जिस अपार्टमेंट से शराब पकड़ी गई थी वह राकेश तिवारी और बाबा के नाम का पाया गया है. यह बाबा मुख्य सरगना है और इसी ने अपने नाम पर अपार्टमेंट का फ्लैट किराए पर लिया था. उसने अपार्टमेंट के फ्लैट के मालिक को झांसा देकर बिजनेस का हवाला दिया था. लेकिन तीनों शराब की अवैध कमाई से कार और बुलेट के साथ ही लाखों की संपत्ति बना चुके हैं. अमित कुमार अभी हाल ही में मुंबई दुबई से घूम कर आया है.

टैग: बिहार शराब तस्करी, बिहार के समाचार, अपराध समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here