Home Bihar OMG, 5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर, पढ़ें कि क्या-क्या सौगात दें रहे नितिन गडकरी

OMG, 5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर, पढ़ें कि क्या-क्या सौगात दें रहे नितिन गडकरी

0
OMG, 5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर, पढ़ें कि क्या-क्या सौगात दें रहे नितिन गडकरी

[ad_1]

पटना. बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2024 से पहले 5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. अभी सड़क निर्माण पर 2 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 27 करोड़ रुपए की लागत से 18 ब्रिजों का निर्माण हो रहा है. ये जानकारियां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दीं. वे मुंगेर में गंगा नदी पर बने कृष्ण सेतु के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क निर्माण पर अभी 2 लाख करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 27 हजार करोड़ की लागत से 18 ब्रिज बनवाए जा रहे हैं. 700 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण किया जा रहा है. गतिशक्ति योजना के तहत बिहार में कई जगहों पर बंदरगाह बनाए जाने हैं. पटना से दिल्ली व कोलकाता के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने जा रहे हैं. बिहार को 4 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे की सौगात मिलेगी. बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बायपास से बिहार-सिलीगुड़ी तक 30 हजार करोड़ की लागत से 520 किलामीटर तक बना रहे हैं. यह यूपी-बिहार और पश्चिम बंगाल से गुजरेगा. एक्सप्रेस-वे का डीपीआर बनकर तैयार है. वाराणसी से बिहार-कोलकाता तक 686 किलामीटर का दूसरा एक्सप्रेस-वे बनेगा. यह यूपी के चंदौली से शुरू होगा और बिहार-झारखंड होते हुए कोलकाता तक जाएगा. तीसरा एक्सप्रेस वे रक्सौल-हल्दिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे है. नेपाल से रक्सौल और पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक 20 हजार करोड़ की लागत से 680 किलोमीटर सड़क बनेगी. पटना-आरा-सासाराम का एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर में जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे खत्म होगा, वहीं से पटना के लिए बनेगा. 110 किलोमीटर का हिस्सा एक्सप्रेस-वे का होगा. नितिन गड़करी ने बताया कि राम जानकी मार्ग का विकास होगा.

विशेष राज्य का दर्जा और विशेष सहायता चाहिए : जदयू

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस एलान के बाद जदयू के मुंह प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आधारभूत संचरना में सहायता मिलना अलग बात है, लेकिन यदि बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना है, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष सहायता मिलनी चाहिए. बिहार चूंकि प्राकृतिक आपदाओं से जूझता रहता है, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के 2 सप्ताह के अंदर पत्र लिख तत्कालीन सरकार से स्पेशल स्टेटस और पैकेज की मांग की थी. यह मांग इसलिए जरूरी है कि इससे बिहार का मानव सूचकांक बेहतर होगा.

बिहार में विकास के लिए केंद्र तत्पर : भाजपा

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विकसित राज्यों का पैमाना विशेष राज्य का दर्जा नहीं है. यह देश के कई राज्यों ने साबित कर दिया है. बिहार लगातार विकास कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष नजर बिहार पर है. ऐसे में सिर्फ विशेष दर्जा की बात कहकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह भी देखा जाना चाहिए कि बिहार को केंद्र से क्या-क्या सहायता मिल रही है. आज जिस तरीके से नितिन गडकरी ने पूरी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य कैबिनेट के मंत्रियों के सामने दी है. उससे साफ जाहिर है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए तत्पर है.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News, Jdu, Union Minister Nitin Gadkari

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here