Home Bihar OMG! मिलिए भागलपुर के आरिफ से! कलीम और तोते की है जबरदस्त जुगलबंदी, बाइक की करता है सवारी

OMG! मिलिए भागलपुर के आरिफ से! कलीम और तोते की है जबरदस्त जुगलबंदी, बाइक की करता है सवारी

0
OMG! मिलिए भागलपुर के आरिफ से! कलीम और तोते की है जबरदस्त जुगलबंदी, बाइक की करता है सवारी

[ad_1]

रिपोर्ट:शिवम सिंह

भागलपुर. यूपी के आरिफ की कहानी तो हम सब ने सुनी है, जो सारस के साथ काफी चर्चा में आएं और सारस को पालना उन्हें भारी भी पड़ गया. वन विभाग ने उनके ऊपर केस भी दायर कर दिया. वहीं इस घटना से इतर भागलपुर जिले के बिजली विभाग के कर्मचारी कुप्पा घाट निवासी कलीम भागलपुर की सड़कों पर अपने कंधे पर पालतू तोते को बैठाकर बाइक से फर्राटे भरते हैं. इन दोनों की दोस्ती देख सभी हैरान हैं. आइए जानते हैं इनकी कहानी.

कंधे पर बैठ मोटरसाइकिल की करता है सवारी

ताज्जुब की बात यह है कि उनके कंधे से उनका तोता रहता है, पर उड़ता नहीं है. बल्कि उनके कंधे पर यह तोता हर वक्त बैठा रहता है. जब भी कलीम अपनी ड्यूटी टाइम में बिजली ऑफिस पर मौजूद होते हैं, तो यह तोता उनके कंधे पर बैठा रहता है, हलांकि उनके बिजली सहकर्मी जब तोते को अपने कंधे पर बैठना चाहते हैं तो तोता उन पर हमला कर देता है. उनके कान काट लेता है. कभी उनके हाथों को नुकीले से चोंच से काट लेता है.

पांच माह पहले घायल अवस्था में मिला, 1 माह की सेवा के बाद हुई दोस्ती

इसको लेकर मोहम्मद कलीम बताते हैं कि 5 माह पूर्व जब मैं ऑफिस से अपने घर लौटा तो बच्चों ने बताया कि हमने एक तोता पकड़ा है. तोता कहीं से उड़ते हुए उनके घर पहुंचा तोता घायल प्रतीत हो रहा था. ऐसा लग रहा था कि किसी दूसरे पक्षी ने तोते पर हमला किया है. वहीं 1 महीने की सेवा करने के बाद तोते ने कलीम को ही अपना मालिक मान लिया. कलीम के साथ घुलमिल गया और उसके साथ ही खाना पीना करने लगा.

बता दें कि कलीम जब ऑफिस आने लगता था तो वह तोता भी उसके कंधे पर बैठ जाता है.तभी शेख कलीम अपने कंधे पर उसे बैठाकर बाइक से उसे अपने बिजली ऑफिस लाते हैं, फिर शाम को अपने घर चले जाते हैं.

जिम्मी रखा नाम, बेटे की तरह करते हैं प्यार

उनका कहना है कि उनका यह रूटीन रोज का है.रोज तोता उनके कंधे पर बैठकर बिजली ऑफिस आता है और शाम को अपने मालिक के कंधे पर बैठ कर घर चला जाता है.इस क्रम में अगर कोई सहकर्मी तोते को अपने कंधे पर बैठ आना चाहता है, तो तोता उस पर हमला कर देता है. मोहम्मद कलीम ने तोते का नाम बेटे के नाम पर जिम्मी रखा है मोहम्मद कलीम बताते हैं कि वह तो तोते को अपने बेटे की तरह मानते हैं और वह ढेर सारा प्यार उसे देती है.तोते और मोहम्मद कलीम का प्यार देख लो लोगों को आरिफ और सारस की कहानी याद आ रही है.

टैग: भागलपुर खबर, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here