Home Bihar OMG! जब चैलेंज जीता बेटा, तो ENGLAND से 50000 में मंगवाकर बाप ने दी गिफ्ट; 83 साल पुरानी साइकिल की गजब कहानी

OMG! जब चैलेंज जीता बेटा, तो ENGLAND से 50000 में मंगवाकर बाप ने दी गिफ्ट; 83 साल पुरानी साइकिल की गजब कहानी

0
OMG! जब चैलेंज जीता बेटा, तो ENGLAND से 50000 में मंगवाकर बाप ने दी गिफ्ट; 83 साल पुरानी साइकिल की गजब कहानी

[ad_1]

पूर्णिया. यों तो कई साइकिलें सड़कों या कुछ घरों में दिख ही जाती हैं, लेकिन शहर में 80 साल से भी ज्यादा पुरानी एक साइकिल का किस्सा बड़ा मशहूर है. 1940 के समय में किसी के पास साइकिल होना बड़ी बात हुआ करती थी और उस समय में अगर साइकिल हजारों रुपये की हो तो आप समझ सकते हैं कि वह आज कितनी अनमोल होगी. इस अनमोल विरासत को संभाले हुए पूर्णिया निवासी विनय कुमार सहनी बताते हैं कैसे यह साइकिल इंग्लैंड से आई और किस तरह उनके पिता की कामयाबी की गवाह बनी.

विनय ने इस साइकिल का रोचक किस्सा सुनाते हुए कहा ‘मेरे दादाजी ने अपने बेटे यानी मेरे पिताजी को शर्त के अनुसार 1940 में यह साइकिल गिफ्ट की थी, जिसे इंग्लैंड से 50 हजार खर्च करके कोलकाता बंदरगाह मंगाया गया था. ​वहां से बेगूसराय तक आई यह साइकिल काफी चर्चा का विषय बनी थी.’

आजादी से पहले देश में अंग्रेजों के आलाधिकारियों के पास साइकिल हुआ करती थी. आम लोग बैलगाड़ियों या घोड़ागाड़ियों का ही उपयोग करते थे. 1936 का साल था, जब तंबाकू व्यवसायी रीतलाल सहनी ने अपने पुत्र बनारसी से कहा ‘अगर तुम परीक्षा में अव्वल आओगे, तो हम तुम्हें पुरस्कार के तौर पर साइकिल देंगे.’ यह बात बनारसी के दिल में घर कर गई और बनारसी ने स्कूल टॉपर होकर दिखाया. 1940 में रीतलाल सहनी ने 50 हजार कीमत अदा कर इंग्लैंड से साइकिल मंगवाई, जो नाव के सहारे कोलकत्ता बंदरगाह एक माह के समय में पहुंची.

विनय ने बताया उनके दादाजी खुद कोलकाता बंदरगाह से बेगूसराय तक साइकिल चलाकर लाए थे. साइकिल बेगूसराय पहुंची थी तो कई प्रतिष्ठित लोग भी उनके यहां आए थे. विनय ने यह भी बताया कि ‘मेरे पिता इसी साइकिल से पटना इंटरव्यू देने भी गए. उनकी नौकरी इनकम टैक्स विभाग में लगी.’

विनय कहते हैं पिताजी के गुजर जाने के बाद अब भी वह और उनका बेटा साइकिल के रूप में एक धरोहर को संभाले हुए हैं. ‘हम दूसरों को भी साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करते हैं क्योंकि साइकिल चलाने से आपकी सेहत अच्छी रहती है.’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 10 मार्च, 2023, 11:57 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here