Home Bihar Nwada News : सड़क निर्माण का केमिकल सड़क पर पसरा, फिर जानिए क्‍या हुआ

Nwada News : सड़क निर्माण का केमिकल सड़क पर पसरा, फिर जानिए क्‍या हुआ

0
Nwada News : सड़क निर्माण का केमिकल सड़क पर पसरा, फिर जानिए क्‍या हुआ

[ad_1]

नवादा के नारदीगंज थाने क्षेत्र के पकडि़या गांव के पास केमिकल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद इसमें भरा ज्‍वलनशील केमिकल बहने लगा। इस टैंकर में निर्माण में सड़क बनाने में प्रयोग होने वाला केमिकल था। इस टैंकर से निकला केमिकल करीब 500 मीटर तक बह गया। जिसके बाद आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

Nwada News : सड़क निर्माण का केमिकल सड़क पर पसरा, फिर जानिए क्‍या हुआ

Nwada News : सड़क निर्माण का केमिकल सड़क पर पसरा, फिर जानिए क्‍या हुआ

नवादा : नादरीगंज के पकडि़या गांव के पास केमिकल (chemical ) से भरा टैंकर अचानक पलट गया। दुर्घटना की वजह से गाड़ी में भरा केमिकल सड़क पर बहने लगा। इस दुघटना में ड्राइव और कंडक्‍टर को चोट आयी है। लेकिन बड़ी घटना तब होते होते रह गयी जब शाम को उपद्रवी तत्वों ने उस केमिकल में आग लगा दी। इसके बाद सड़क धू धू कर जलने लगा। ये केमिकल करीब 200 मीटर तक बह गया जिसके बाद सड़क जलने लगी। टैंकर में भरा केमिकल सड़क निर्माण (chemical of road construction) में प्रयोग किया जाने वाला था। इसे कर्नाटक से बिहार शरीब ले जाया जा रहा था। आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच माहौल बन गया। वहीं मौके पर लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर इसकी जानकारी पुलिस थाना और अग्निशमन विभाग को दी गयी। अग्निशमन विभाग के कर्मी और थानाध्यक्ष मोहन कुमार समेत अन्य आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दिल्ली में एक वर्कशॉप में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत, भाई की हालत नाजुक
आग काफी भयानक रूप से चारों ओर फैल गयी है। थानाध्यक्ष ने जिला से अग्निशमन विभाग को सूचना दी, तब नारदीगंज व जिला से आये दमकल कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि केमिकल से भरी एक गाड़ी पलट गयी। बताया जा रहा है कि इस दौरान उपद्रवी तत्व ने उसमें आग लगा दी। आग लगते ही आसपास में अफरातफरी मच गई। मौके पर आसपास लोग पहुंचे।

Vaishali News : सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भड़की आग… कई दुकानें हुई खाक

बताते चलें कि गाड़ी करीब तीन बजे भोर में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त हुई। जिसके बाद गाड़ी से लगातार केमिकल का रिसाव हो रहा था। सड़क पर फैले ज्‍वलनशील पदार्थ में किसी ने आग लगा दी जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल को बुलाना पड़ा। दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग पर काबूू पाने के लिए दमकल की दो गाडि़यों को मौके पर मशक्‍कत करनी पड़ी। फिलहाल आप पर काबू पा लिया गया है। आवागमन भी सुचारू रूप से शुरू हो गया है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: नवादा समाचार: सड़क निर्माण का केमिकल सड़क पर फैला, फिर जानिए क्या हुआ
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here