Home Bihar New Year Party in Banka: चांदन डैम पिकनिक का बेस्ट स्पॉट, परिवार के साथ करें यहां जमकर मस्ती

New Year Party in Banka: चांदन डैम पिकनिक का बेस्ट स्पॉट, परिवार के साथ करें यहां जमकर मस्ती

0
New Year Party in Banka: चांदन डैम पिकनिक का बेस्ट स्पॉट, परिवार के साथ करें यहां जमकर मस्ती

[ad_1]

बांका. झारखंड सीमा से सटे प्रकृति की गोद में बसा चांदन डैम बांका के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. बांका जिला मुख्यालय से यह लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है. जब आप भागलपुर की तरफ से आ रहे हैं तो आपको 65 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. भागलपुर की तरफ से आनेवाले लोगों को सबसे पहले बौंसी आना होगा. बौंसी से चांदन डैम आने के लिए पश्चिम दिशा में एक सीधी सड़क आती है. वहां से करीब 23 किलोमीटर पर यह डैम है.

चारों और जंगलों व पहाड़ों से घिरा यह डैम पर्यटकों के लिए आकर्षक और मनोरंजक माना जाता है. रोजाना यहां पर्यटकों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है. लोग यहां आकर प्रकृति की वादियों का आनंद लेते हैं. नए साल के मौके पर सैलानियों की काफी भीड़ लगी रहती है. पिकनिक करनेवाले लोगों के लिए चांदन डैम पहली पसंद बन चुका है. डैम काफी गहरा होने के कारण इसमें सालों भर पानी जमा रहता है. पर्यटन विभाग की ओर से डैम के पास लोगों के बैठने के लिए कुछ बेंच भी लगवाए गए हैं. नए साल के मौके पर यहां आस-पास के इलाके के अलावा भागलपुर और झारखंड के गोड्डा से भी लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.

यहां प्रकृति की मनोरम वादियों में लोग खो जाते हैं. यहां के खूबसूरत दृश्य को पर्यटक अपने कैमरे में कैद करना नहीं भूलते हैं. वैसे तो यहां पर अधिकतर पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए दिसंबर और जनवरी में आते हैं, लेकिन पिकनिक मनाने के लिए यहां पूरे साल अच्छा समय माना जाता. डैम से एक किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्मीपुर गांव है. यहां आकर आप लक्ष्मीपुर स्टेट के राजा की हवेली, प्राचीन मंदिर सहित कई ऐतहासिक धारोहर देख सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 29 दिसंबर, 2022, 20:12 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here