Home Bihar Nawada News : तेजस्वी खेमे में सेंधमारी की तैयारी? नीतीश से मिले राजबल्लभ के भतीजे अशोक यादव, नवादा से निर्दलीय जीते हैं MLC चुनाव

Nawada News : तेजस्वी खेमे में सेंधमारी की तैयारी? नीतीश से मिले राजबल्लभ के भतीजे अशोक यादव, नवादा से निर्दलीय जीते हैं MLC चुनाव

0
Nawada News : तेजस्वी खेमे में सेंधमारी की तैयारी? नीतीश से मिले राजबल्लभ के भतीजे अशोक यादव, नवादा से निर्दलीय जीते हैं MLC चुनाव

[ad_1]

अमन राज, नवादा : बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में जीत के बाद अशोक यादव (Ashok Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके साथ ही राजनैतिक भविष्य को लेकर चर्चाओं का दौर जारी हो गया। नवादा के नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक (Nawada MLC Ashok Yadav) ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की। उनके साथ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Vijendra Yadav) और ललन सिंह (Lalan Singh) भी मौजूद थे। सीएम समेत जेडीयू के बड़े नेताओं के भेंट की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके जेडीयू में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।

सीएम नीतीश से मिले नवादा के नवनिर्वाचित एमएलसी
बिहार विधान परिषद चुनाव में जीत के बाद अशोक यादव के राजनैतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि जेडीयू में अशोक यादव शामिल हो सकते हैं।

nawada mlc ashok yadav

जेडीयू में शामिल हो सकते हैं अशोक यादव
नवाादा एमएलसी अशोक यादव ने जेडीयू में शामिल होने का इशारा भी किया। नवनिर्वाचित एमएलसी ने कहा कि नवादा का विकास पिछले 18 सालों से बाधित है। इसलिए तेजी से विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। चुनाव में कई लोगों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष समर्थन मिला है। सभी लोगों का पूरा साथ मिला। रेप के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने भतीजे हैं अशोक यादव।
Nawada MLC Chunav Result: निर्दलीय अशोक यादव ने चखा जीत का स्वाद, तीसरे नंबर पर रहे 3 बार के विजेता JDU सलमान रागीब
आरजेडी से बगावत कर चुनाव जीते हैं अशोक

आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर अशोक यादव ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें जीत मिली। निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण आरजेडी से छह साल के लिए निलंबित कर दिए गए। चुनाव जीतने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि उनकी घर वापसी होगी। तेजस्वी से मिलेंगे। मगर सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद जिले का सियासी तापमान बढ़ गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here