Home Bihar Nalanda News : पावर सब स्टेशन जल्द चालू करने के निर्देश, नालंदा में सीएम नीतीश ने लिया जायजा

Nalanda News : पावर सब स्टेशन जल्द चालू करने के निर्देश, नालंदा में सीएम नीतीश ने लिया जायजा

0
Nalanda News : पावर सब स्टेशन जल्द चालू करने के निर्देश, नालंदा में सीएम नीतीश ने लिया जायजा

[ad_1]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आजकल राज्य के अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। नालंदा में उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही विकास कार्यों का जायजा लिया। अस्थावां में सीएम नीतीश ने निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन (Asthawan Power Sub Station) का जायजा लिया। साथ ही अफसरों को निर्देश दिया कि जितना जल्द हो सके इसे चालू किया जाए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड स्थित बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के निर्माणाधीन ग्रिड सब स्टेशन अस्थावां 220/132/33 केवी का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ग्रिड सब स्टेशन के कार्य प्रगति के विषय में पूरी जानकारी ली।

nitish kumar 3

पावर ग्रिड के मुआयना के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पावर ग्रिड सब स्टेशन को रिचार्ज कर यथाशीघ्र चालू करें। बाकी काम समय और आवश्यकतानुसार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्थावां पावर ग्रिड सब स्टेशन जल्द से जल्द शुरू हो जाने से आस-पास के इलाके में रहनेवाले लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।

nitish kumar 2

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित दूसरे लोग भी मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here