Home Bihar Munger News : जमीन से 6 फीट की दूरी पर झूल रही हाईटेंशन लाइन, महिला की हो चुकी मौत, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

Munger News : जमीन से 6 फीट की दूरी पर झूल रही हाईटेंशन लाइन, महिला की हो चुकी मौत, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

0
Munger News : जमीन से 6 फीट की दूरी पर झूल रही हाईटेंशन लाइन, महिला की हो चुकी मौत, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

[ad_1]

रिपोर्ट- अविनाश कुमार

लखीसराय: अगर आप जिले के पीरीबाजा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव जा रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि वहां मौत का झूला आपके सिर पर झूल रहा है. जो कभी भी आपको अपने आगोश में लेकर चैन की नींद सुला देगा.

मामला शिवनगर मध्य विद्यालय के पीछे सड़क से कुछ दूरी पर स्थित बहियार का है, जहां जमीन से महज 6 फीट की ऊंचाई पर झूल रहे 33 केवीए के विद्युत प्रवाहित तार लोगों के लिए काल बनी हुई है . इस तार से लोग इतने खौफजदा हैं कि उस रास्ते से आना-जाना तक बंद कर दिया है. इसके संबंध में कई बार विभागीय अधिकारी को सूचित किया गया है, लेकिन विभागीय अधिकारी यहां हुए हादसे और संभावित खतरे से अनजान बने हुए हैं.

बहियार की ओर जाने का मतलब मौत से आंख मिचौली करना है

स्थानीय लोगों बताते हैं कि इस तार को लेकर आस-पास की खेतों में बुआई, पशुओं को उधर से ले जाना और खुद भी आन-जाना बंद कर दिए हैं. हाल ही के दिनों में एक वृद्ध महिला की मौत इस विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने के कारण हो चुकी है. जब कभी भी तेज पछुआ हवा चलता है तो झूल रही तारें आपस में टकराती है और इससे चिंगारी निकलती है.

इस दौरान निकलने वाली चिंगारी से फसल में आग पकड़ने की भी संभावना प्रबल हो जाती है. इसको लेकर लगातार विभाग को शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. इस मौत के झूलते झूले से पूरा गांव डरा सहमा है.

विभागीय अधिकारियों को है और हादसों का इंतजार

झूलते बिजली के तारों को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है की वो किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं. बहियार में झूलते बिजली के तार सीधे तौर पर मौत को आमंत्रण दे रहा है. जरा सी चूक से बड़ी घटना हो सकती है. लेकिन हुक्मरानों को अभी और हादसों का इंतजार है.

टैग: बिहार के समाचार, मुंगेर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here