Home Bihar Madhepura News: खेलो इंडिया के तहत यहां खुलेगा कबड्‌डी का स्मॉल सेंटर, केंद्र सरकार देगी ये सुविधाएं

Madhepura News: खेलो इंडिया के तहत यहां खुलेगा कबड्‌डी का स्मॉल सेंटर, केंद्र सरकार देगी ये सुविधाएं

0
Madhepura News: खेलो इंडिया के तहत यहां खुलेगा कबड्‌डी का स्मॉल सेंटर, केंद्र सरकार देगी ये सुविधाएं

[ad_1]

रिपोर्ट- रविकांत कुमार


मधेपुरा. अगर आप खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए कबड्डी भी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. क्योंकि अब कबड्डी खिलाड़ियों के अच्छे दिन आने वाले हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि खेलो इंडिया के तहत बिहार के जिन 6 जिलों का चयन स्मॉल सेंटर के लिए किया गया है, उनमें मधेपुरा भी शामिल है. इसके तहत कबड्डी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार हर साल 5 लाख रुपए देगी. कबड्‌डी के क्षेत्र में मधेपुरा जिले के कई खिलाड़ियों ने हाल के कुछ वर्षों में बेहतर प्रदर्शन किया है. अब केंद्र सरकार की मदद से यहां के खिलाड़ी भविष्य में ज्यादा बेहतर खेल पाएंगे.

बिहार के 6 जिलों का चयन

जिला कबड्डी संघ के सचिव व प्रो. कबड्डी के रेफरी अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए मधेपुरा कबड्डी संघ की ओर से लगातार प्रयास किए गए, लेकिन सरकार की ओर से पर्याप्त संसाधन नहीं मिलने के कारण कई बार इसका खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ता था. संघ की ओर से जिला अधिकारी के मार्फत सरकार को खेलो इंडिया के तहत स्वीकृति दिलाने के लिए आवेदन किया गया था. इसके बाद पहले राज्य सरकार ने स्वीकृति दी. इसके बाद अब केंद्र सरकार ने मधेपुरा समेत बिहार के 6 जिले को कबड्डी के स्मॉल सेंटर के लिए चुना है. अरुण ने बताया कि जिला मुख्यालय के बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं. केंद्र सरकार की आर्थिक मदद से यहां के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.

अब गाइडलाइन का इंतजार

अरुण ने बताया कि सरकार से मिलने वाली राशि से स्टेडियम का रखरखाव और खिलाड़ियों के लिए जरूरत के सामान की व्यवस्था की जाएगी. अभी फिलहाल स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है. राशि का आवंटन नहीं मिला है. साथ ही गाइडलाइन भी अभी जारी नहीं हुई है. जब गाइडलाइन के साथ राशि उपलब्ध हो जाएगी, तो इस दिशा में पहल शुरू की जाएगी.

टैग: बिहार के समाचार, ताज़ा हिन्दी समाचार, मधेपुरा न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here