Home Bihar Madhepura: दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, मायके वालों ने लगाया आरोप

Madhepura: दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, मायके वालों ने लगाया आरोप

0
Madhepura: दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, मायके वालों ने लगाया आरोप

[ad_1]

मृतका पूजा के शव के साथ उसकी मां, भाई और अन्य

मृतका पूजा के शव के साथ उसकी मां, भाई और अन्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मधेपुरा सदर अनुमंडल में दहेज में मोटरसाइकिल न देने पर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखरम परमानंदपुर पंचायत के रहटा टोला वार्ड 10 का है। मृतका की पहचान पूजा देवी के रूप में हई है। पूजा के माता, पिता, भाई और चाची ने उसके पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मोटर साइकिल न मिलने पर अक्सर प्रताड़ित करता था पति

मृतका की चाची निक्की देवी ने बताया कि करीब आठ साल पहले उनकी भतीजी पूजा की शादी रहटा टोला वार्ड 10 निवासी पवन शर्मा के साथ की गई थी। दहेज में उन्हें एक लाख पचास हजार रुपये नकद भी दिए गए थे। लड़की के ससुराल वालों (पवन शर्मा) ने एक मोटरसाइकिल की मांग की थी। लड़की पक्ष ने उनकी मांग स्वीकार कर बाद में मोटरसाइकिल देने की बात कही थी। पूजा की चाची ने बताया कि पवन शर्मा अक्सर मोटरसाइकिल नहीं मिलने की वजह से पत्नी को प्रताड़ित किया करता था।

पूजा के भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि रविवार को उनकी बहन मायके आने वाली थी। लेकिन दहेज के लोभियों ने उसे मौत कि नींद सुला दिया।

शव को घर में छोड़ फरार हुए ससुराल वाले

पूजा के पिता सहरसा के तिरी बराही निवासी शिरो दास ने बताया कि सुबह सबेरे उनके दामाद पवन शर्मा ने फोन कर बिना कोई स्पष्ट कारण बताए सूचना दी कि उनकी बेटी पूजा देवी की मृत्यु हो गई है। बेटी के ससुराल पहुंचने पर देखा कि ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़ कर फरार थे और उनकी बेटी की शव घर में पड़ा हुआ था।

परिजनों ने इसकी सूचना मुरलीगंज थाना को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर करवाई करने की बात कही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here