Home Bihar Katihar News : 20 फीट ब्लेड वाला सीलिंग फैन, कटिहार स्टेशन पर इस बड़े पंखे के दीवाने हुए यात्री

Katihar News : 20 फीट ब्लेड वाला सीलिंग फैन, कटिहार स्टेशन पर इस बड़े पंखे के दीवाने हुए यात्री

0
Katihar News : 20 फीट ब्लेड वाला सीलिंग फैन, कटिहार स्टेशन पर इस बड़े पंखे के दीवाने हुए यात्री

[ad_1]

कटिहार:स्टेशन पर लगा बड़ा पंखा यात्रियों के बीच कौतूहल बना हुआ है। भीषण गर्मी में इस बड़े पंखे के पैसेंजर दीवाने हैं। एक नजर इस पर जरूर डालते हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो इसका फोटो भी खींचते हैं। उनकी पूरी कोशिश होती है कि इस बिग फैन के साथ एक सेल्फी भी ले ही ली जाए। इस पंखे से दूर बैठे लोगों को भी हवा लगती है। आमतौर ऐसे देखा जाता था कि स्टेशन पर जो पंखे लगे होते हैं, उसके नीचे लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है।

फैन के फैन के हुए लोग

भीषण गर्मी से रेल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए कटिहार स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर पंखे की पर्याप्त व्यवस्था है। मगर पोर्टिको के पास यात्रियों के लिए जो फैन लगाया गया है उसे देखकर आप भी रेलवे के इस पहल का फैन हो जाएंगे। एनएफ रेल मंडल के सबसे बड़े इस पंखे की खासियत ये है कि लगभग 20 फीट के ब्लेड वाले इस पंखे की हवा दूर-दूर तक ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों तक अपनी ठंडक भरी हवा पहुंचाता है।

दूर-दूर तक पहुंचती है हवा

कटिहार स्टेशन के पोर्टिको के टॉप रूफ पर लगा हुआ ये फैन 24 घंटे चलता है। इससे कटिहार होकर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने के दौरान ठंडक भरी हवा से बेहद राहत पहुंचती है। स्टेशन पर लगे इस सबसे बड़े पंखे से रेल यात्री काफी खुश दिख रहे हैं, यात्री कहते हैं कि इस बड़े से पंखे के लगने से यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और दूर तक इसकी हवा पहुंच रही है।

katihar fan

अभी तो ये शुरुआत है

कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार कहते हैं कि यात्री जो स्टेशन पर आते हैं, उनको भीषण गर्मी से राहत मिल सके, उसके लिए ये पंखा लगवाया गया है। सीलिंग की हाइट काफी ऊंची है, जिसमें छोटे-छोटे पंखे की हवा यात्रियों तक नहीं पहुंच पा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा वाला पंखा लगवाया गया है ताकि कोने में भी बैठे यात्रियों तक पंखे की हवा पहुंच सके। कटिहार स्टेशन से ही इस बड़े पंखे को लगाने की शुरुआत की गई है।

रिपोर्ट- असदुर रहमान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here