Home Bihar Chhapra News: मोतिहारी शराबकांड पर भड़के राजीव प्रताप रूडी, कहा- ये घटना सरकार की चूक

Chhapra News: मोतिहारी शराबकांड पर भड़के राजीव प्रताप रूडी, कहा- ये घटना सरकार की चूक

0
Chhapra News: मोतिहारी शराबकांड पर भड़के राजीव प्रताप रूडी, कहा- ये घटना सरकार की चूक

[ad_1]

छपरा:मोतिहारी में जहरीली शराब से अब तक 28 लोगों की मौत (Motihari Liqour Death Case) हो चुकी है। वहीं इस मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ये घटना बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। यह घटना सरकार की चूक, प्रशासनिक चूक और शासन के नेतृत्वकर्ताओं की कमजोरी को एक साथ उजागर करता है। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) नेनीतीश कुमारऔर उनकी शराबबंदी नीति पर उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र सारण में भी पिछले साल दिसम्बर में शराब पीकर काफी लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, उस मौत पर भी राज्य सरकार राजनीति करती रही और मौत के आंकड़ों में भी हेराफेरी करती रही।

रूडी का नीतीश सरकार पर अटैक

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सरकार के अनुसार, मात्र 46 लोग छपरा शराबकांड में मरे थे। वहीं सारण शराब काण्ड में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार असमय जान गंवाने वालों की संख्या 77 है। रुडी ने कहा कि मोतिहारी शराबकाण्ड में भी ऐसा ही हो रहा। सरकार और स्थानीय प्रशासन साथ मिलकर मौत के आंकड़ों को भी घटाकर प्रदर्शित कर रहा है।

Motihari Liqour Death: जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 28 पहुंचा, 20 गिरफ्तारी, BJP ने नीतीश सरकार को घेरा

शराबबंदी कानून पर उठाए सवाल

रूडी ने कहा कि इस घटना में फिर से उन्हीं लोगों की मौत शराब के कारण हुई है जिसे हमेशा विकसित करने, आगे बढ़ाने, उनकी उन्नति प्रगति का राग बिहार सरकार अलापती रहती है। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर जारी है। अपने मोतिहारी कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने कहा था कि बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया गया है। मोतिहारी में हुई मौतें प्रदर्शित करती हैं कि राज्य में रोजी-रोजगार है नहीं। विकास के नाम पर केवल कमीशन वाले काम हुए और रोजगार के अभाव में लोग यहां से पलायन करते रहे हैं।

Motihari Liqour Death: जहरीली शराबकांड के बाद एक्शन तेज, अब तक 20 गिरफ्तार, विजय सिन्हा पहुंचे मोतिहारी

जहरीली शराब से दी जा रही मौत- रूडी

बीजेपी सांसद ने कहा कि सरकार ने एक उद्योग जरूर विकसित किया है, वह है मजदूर सप्लाई करने का। बिहार को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बना दिया है। हालांकि बिहार के लोग ऊंचे पदों पर भी हैं। लेकिन किसी भी राज्य के किसी भी जिले के किसी भी उद्योग धंधे-कारखाने में आप प्रवेश कर जाएं तो वहां आपको बिहारी मजदूर, श्रमिक जरूर मिलेंगे। हर दिन लोगों का पलायन हो रहा है और जो नहीं जा रहे है उन्हें जहरीली शराब से मौत दी जा रही।

बिहार: जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, गांव वालों ने कहा 22 मरे, राधामोहन सिंह बोले- मुआवजा दे सरकार

रिपोर्ट- अमित गिरी, छपरा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here