Home Bihar Katihar News: जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा- आपसी विवाद में मर्डर

Katihar News: जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा- आपसी विवाद में मर्डर

0
Katihar News: जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा- आपसी विवाद में मर्डर

[ad_1]

Bihar Crime News: बेखौफ बदमाशों ने कटिहार में एक जेडीयू नेता को गोलियों भून दिया। जानकारी के मुताबिक उन्हें तीन गोलियां लगी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही। जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है।

वसंत हत्याकांड
कटिहार: बिहार के कटिहार में जेडीयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बरारी थाना क्षेत्र से महज डेढ़ किलोमीटर कृषि फार्म के पास की है। जेडीयू के पूर्व जिला महासचिव सह वरिष्ठ नेता कैलाश महतो का अपराधियों ने बेरहमी से मर्डर किया। बताया जाता है कि दो अपराधी बाइक से अचानक कृषि फार्म चौक के पास पहुंचे और जेडीयू नेता के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उन्हें दो से तीन गोलिया लगी हैं।

जेडीयू नेता कैलाश महतो का मर्डर

बताया जाता है कि जेडीयू नेता कैलाश महतो के ऊपर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। जिसमें दो से तीन गोली उनको लगी है। एक गोली बीच गले में लगी। वारदात के बाद अपराधी हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। इधर स्थानीय लोगों ने तुरंत ही कैलाश महतो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी लेकर गए, जहां की इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

हाल ही लगाई थी सुरक्षा की गुहार

घटना की जानकारी मिलते बरारी थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। मौके पर एसडीपीओ ओम प्रकाश, कोढ़ा इंस्पेक्टर अनमोल कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई। जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि मोहमद इलियास, जिला परिषद सदस्य गुणसागर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मशकुर आलम आदि लोगों ने बताया कि अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर हाल में ही पुलिस अधीक्षक सहित उच्च स्तरीय पदाधिकारी को आवेदन सौंपा था।

कटिहार

पुलिस बोली- आपसी विवाद में हत्या

वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और पुलिस छानबीन में जुट गई है। कटिहार पुलिस ने बताया कि कैलाश महतो की हत्या आपसी विवाद में की गई है। कैलाश महतो की उम्र 70 साल थी। बरारी थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी राकेश महतो और संजीव महतो ने उन पर हमला किया। उन्हें गोली मार दी। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- मो. असदुर रहमान, कटिहार

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here