Home Bihar Job Fair: बिहार के गया में 19-20 दिसंबर से लगेगा रोजगार मेला, 5 हजार अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

Job Fair: बिहार के गया में 19-20 दिसंबर से लगेगा रोजगार मेला, 5 हजार अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

0
Job Fair: बिहार के गया में 19-20 दिसंबर से लगेगा रोजगार मेला, 5 हजार अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

[ad_1]

रिपोर्ट- कुंदन कुमार

गया. अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपके पास यह डिग्री है तो खुश हो जाएं. दरअसल 19 और 20 दिसंबर को गया के केंदुई स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय रोजगार व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमेंआठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, बीटेक, एमबीए आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट मे योग्यता रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है.

रोजगार मेला में 40 से अधिक नियोजन रोजगार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस बार विभाग के द्वारा स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मगध क्षेत्र के नियोजको को आमंत्रित किया है. इस रोजगार मेला से अभ्यथियों को गया तथा मगध क्षेत्र के मॉल, होटल, शोरूम, सिक्योरिटी गार्ड सर्विस, मेडिकल सर्विस जैसे क्षेत्र में अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि एमबीए तथा होटल मैनेजमेंट के छात्रों को प्रादेशिक नियोजनालय के जरिए स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है.

आपके शहर से (गया)

अभ्यर्थियों को लाना होगा यह कागजात
इस रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ एवं वैध पहचान पत्र लाना आवश्यक है. तथा अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों का अब तक एनसीएस पोर्टल पर निबंधन नहीं हो पाया है उनके लिए इस रोजगार मेला में ऑन स्पॉट निबंधन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

स्थानीय स्तर पर रोजगार देने का अवसर
न्यूज18 लोकल से बात करते हुए सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लगभग 5 हजार अभ्यर्थियों को 19 और 20 दिसंबर को लगने वाले रोजगार मेला के जरिए स्थानीय स्तर पर स्थानीय अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सकेगा. इस बार हम लोगों ने स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार देने के लिए विशेष प्रयास किया है. लोकल एंपलॉयर को आमंत्रित किया गया है.

जिसमें करीब 250 रिक्तियां प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया करीब 20 नियोजक लोकल स्तर पर तथा 20 से अधिक नियोजक बाहर से आ रहे हैं. इसमें होटल मैनेजमेंट, एमबीए, बीटेक, नर्सिंग, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट तथा नन ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. इस रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए से लेकर 28 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकेगी.

टैग: बिहार सरकार, बिहार के समाचार, संविदात्मक नौकरियां, Gaya news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here